दिल्ली: कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की दिल्ली पुलिस जांच कर रही। वहीं पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी पर अड़े हैं।लेकिन अब ये मामला दुसरे देशों तक भी पहुंच चुका हैं।दिल्ली पुलिस ने पांच देशों के कुश्ती संघों को नोटिस जारी किया है।
इस नोटिस के जरिए दिल्ली पुलिस ने कुश्ती संघों से सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी मांगी है। दिल्ली पुलिस इन सीसीटीवी फुटेज और जानकारियों का इस्तेमाल पहलवानों की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच में करेगी। पहलवानों ने 21 अप्रैल को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एफआईआर में आरोप लगाया था कि इंडोनेशिया, बुल्गारिया, किर्गीस्तान, मंगोलिया और कजाकिस्तान में उनका उत्पीड़न किया गया था।

आरोपों के बाद हफ्ते के अंदर ही भेज दिए गए थे नोटिस
रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के एक हफ्ते के अंदर ही ये नोटिस भेज दिए गए थे। हालांकि, ये बात अभी सामने आई है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि हमने एफआईआर दर्ज करने के एक हफ्ते के भीतर ही कुश्ती संघों को नोटिस भेज दिए थे और उनमें से कुछ का जवाब भी आ गया है। पांच देशों के कुश्ती संघों को नोटिस भेजकर सीसीटीवी फुटेज मंगाने की बात ऐसे समय में सामने आई है।
जब 15 जून को दिल्ली पुलिस इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है. अब तक यौन उत्पीड़न के इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 200 ससे ज्यादा लोगों से पूछताछ की है। इन लोगों में पहलवान, कोच और रेफरी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ से जुड़े लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
बता दे कि महिला पहलवान बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं। इसके लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक महीने से अधिक समय तक धरने पर भी बैठी रही। पिछले मंगलवार को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की ओर से बातचीत का न्योता मिलने के बाद बैठक भी हुई थी। बैठक में पहलवानों की ओर से कुल पांच मांग पर अमल डिमांड की गई। जिसमें कई मांगों पर सरकार राजी भी हो गई है। वहीं, यौन उत्पीड़न मामले को लेकर खेल मंत्री ने पहलवानों को 15 जून तक का समय दिया है।