प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे है। पीएम मोदी ने ” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” का उद्घाटन कर 44000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखी। नरेंन्द्र मोदी ने शुक्रवार को देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में 8 और 9 दिसंबर को चलने वाले दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देहरादून में रोड शो किया। उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में देश-दुनिया के हजार से अधिक इन्वेस्टर्स और डेलिगेट्स शामिल हुए। बता दें कि ” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” की थीम ‘पीस टु प्रॉस्पेरिटी’ऱखी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को निवेश की नई डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।
कई देशो के राजदूत होंगे शामिल
” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” को लेकर उत्तराखंड की सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। ” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” में केंद्रीय मंत्री डा महेंद्र नाथ पांडेय, मनसुख मांडविया और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए है। सम्मेलन के पहले दिन उद्योगपति गौतम अडानी, संजीव पुरी, सज्जन जिंदल के साथ ही बाबा रामदेव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। निवेशक सम्मेलन में स्पेन, स्लोवेनिया, नेपाल, क्यूबा, ग्रीस, आस्ट्रिया, जापान, सऊदी अरब व चेक गणराज्य के राजदूत तथा हेड आफ मिशन शामिल हुए है।
Read More: निवेशकों के स्वागत के लिए तैयार देवभूमि,8 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन
Read More: तेलंगाना CM के शपथ ग्रहण – समारोह में विपक्षियों को मिला न्योता..
44 हजार करोड़ की योजनाओ की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी देहरादून पहुंचकर प्रदेश की जनता को 44 हजार करोड़ परियोजनाओं की सौगात दिया। उत्तराखंड सरकार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया था, जिसको पूरा कर लिया गया है। ” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” के आयोजन से पहले उत्तराखंड सरकार 4 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक रोड शो आयोजित किए गए। सरकार ने इस वर्ष शत- प्रतिशत करार को धरातल पर उतारने का लक्ष्य निर्धारित किया है। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आज उद्घाटन सत्र के दौरान आज 44 हजार करोड़ की योजनाओ की ग्राउंडिंग की शुरुआत कर परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें मैन्युफैक्चरिंग और टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर से जुड़े 16 प्रोजेक्ट शामिल हैं।
देहरादून में समिट के दौरान बंद रहेंगे विद्यालय
” उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट ” में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के कार्यक्रम के दौरान दो दिवसीय इंवेस्टर्स समिट के चलते देहरादून के आस-पास क्षेत्रों के विद्यालय बंद रखने के आदेश दिए गए है। जिला प्रशासन ने 8 और 9 दिसंबर को देहरादून, डोईवाला, रायपुर, विकासनगर और सहसजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी और गैर-सरकारी शिक्षण- संस्थानो में अवकाश घोषित किया गया है। इसके अलावा देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट के चलते ट्रैफिक रुट भी बदले गए है। अगले दो दिनों तक कई जगहो का ट्रैफिक रुट का डायवर्जन किया गया है।