Aurangabad: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में आज एक भयानक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. घटना बारुण नहर रोड पर चमन बिगहा के पास हुई, जब एक कार नहर में गिर गई. ग्रामीणों ने पूर्वाह्न में पटना मुख्य नहर में गिरी हुई कार को देखा और तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नहर से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए.
हादसे में जान गंवाने वाले सभी पटना के निवासी
बताते चले कि कार में सवार सभी पांच लोगों की डूबने से मौत हो चुकी थी. हादसे में मरने वालों में एक किशोर भी शामिल था. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि सभी मृतक पटना के राजीव नगर इलाके के निवासी थे. पुलिस ने बताया कि मृतकों के कपड़ों से ऐसा प्रतीत होता है कि वे किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के बाद घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे सभी यात्रियों की डूबने से मौत हो गई. हादसे के बारे में अभी और जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि कार पटना की ओर जा रही थी.
Read More: Kanpur: 7 साल की बच्ची को टॉफी का लालच देकर किया ‘यौन उत्पीड़न’…आरोपी मौलाना हुआ गिरफ्तार
मृतकों की पहचान
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने मीडिया को बताया कि हादसे में मारे गए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है. मृतकों में वैशाली जिले के जंदाहा थाना के पानापुर बटेश्वर नाथ निवासी विष्णु दयाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं. दीपक पटना के राजीव नगर इलाके में शंकर सिंह के मकान में किराए पर रहते थे. दूसरे मृतक शिवजी राय के 37 वर्षीय पुत्र कन्हाई राय थे, जिनके साथ उनके 12 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार भी इस हादसे का शिकार हुए.
दोनों राजीव नगर में रोड नंबर 15-ई के निवासी थे. इसके अलावा, भुलेटिन चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र नारायण चौहान की भी इस दुर्घटना में मृत्यु हो गई. नारायण चौहान राजीव नगर में कन्हाई राय के मकान में किराए पर रहते थे. एक अन्य शख्स, निर्मल कुमार पांडे के 32 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की भी हादसे में जान चली गई. रवि डॉ. एमजी साहा रोड थाना सरसोना जिला पश्चिमी चंपारण के निवासी थे और पटना के राजीव नगर में रोड नंबर 15 में सुधाकर शर्मा के मकान में किराए पर रहते थे.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने कहा कि वे हादसे की वजहों की जांच कर रहे हैं और घटना स्थल पर उपस्थित लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है कि कार नहर में कैसे गिरी और दुर्घटना के समय कार की स्थिति क्या थी। पुलिस इस हादसे को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है.