UP PSC- J Results: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। इसी कड़ी में टॉप 10 अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जहां कानपुर की निशी गुप्ता (27) ने पीसीएस (जे) परीक्षा में टॉप किया, वही परिणाम घोषित होने के बाद निशी गुप्ता ने कहा कि, यूपी न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) की प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत खुशी की बात है मेरे लिए।
साथ ही साथ निशी गुप्ता ने कहां, मेरे पिता निरंकार गुप्ता कानपुर में पान की दुकान के मालिक हैं जबकि माँ रेखा गुप्ता एक गृहिणी हैं। उन्होंने हमें हमेशा मेहनत से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। मेरी बड़ी बहन एक इंजीनियर है और उसकी शादी हो चुकी है, जबकि मेरे छोटे भाई ने आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की है,” कानपुर की इस लड़की ने कहा, जिसका जन्म और पालन-पोषण एक संयुक्त परिवार में हुआ था।
लड़कियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
वही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस जे 2022 परीक्षा का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। जहां परीक्षा में कुल 302 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। वही इस परीक्षा में इस बार लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही साथ कानपुर की निशी गुप्ता ने टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के शिशिर यादव रहे हैं।
इसके अलावा, तीसरे स्थान पर कासगंज की रश्मि सिंह रही हैं। वही चौथे स्थान पर जौनपुर के स्नेहिल कुंवर सिंह, पांचवें स्थान पर सुल्तानपुर की जाह्नवी वर्मा, छठे स्थान पर लखनऊ की हर्षिता सिंह, सातवें स्थान पर आजमगढ़ के हाजीक हसन अंसारी, आठवें स्थान पर अलीगढ़ की रवीना, नवें स्थान पर लखीमपुर खीरी की शिवाली मिश्रा और दसवें स्थान पर बरेली के मोहम्मद यूनुस रहे।
पीसीएस जे एग्जाम को लेकर सीएम योगी ने कही ये बात
सीएम योगी ने रिकॉर्ड समय में परिणाम घोषित होने और लड़कियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का एक मजबूत चेहरा पेश करता है। वही इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 55% लड़कियों का चयन हुआ है, जिनमें से 15 शीर्ष 20 स्थानों पर लड़कियों द्वारा कब्जा किया जाना, नए भारत के नए यूपी की मजबूत तस्वीर को दर्शाता है।”
जानिए कितनी मिलती है सैलरी ?
यूपी पीसीएस जे वार्षिक पैकेज में मूल वेतन, भत्ते यानि कि डीए, एचआरए, सीसीए आदि शामिल हैं। यूपीपीसीएस न्यायपालिका सेवा के लिए मासिक वेतन में लागू मासिक एनपीएस कटौती भी शामिल है। आयोग ने पहले 9000-14,500 का वेतनमान निर्धारित किया था। जिसके बाद में संशोधित किया कर दिया गया। जिसके मुताबिक यूपी पीसीएस जे में सफल अभ्यर्थियों की मासिक सैलरी 65,000 रुपये तक जाती है। ऐसे में एक साल में यूपीसीएस में सफल अभ्यर्थियों को 7.8 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है।