Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री पद ना मिलने से नाराज बताए जा रहे छगन भुजल (Chhagan Bhujbal) ने अपनी नाराजगी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।कई दिनों से नाराज बताए जा रहे छगन भुजबल आज अचानक राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मुलाकात करने पहुंचे जिसके बाद राज्य का सियासी पारा और हाई हो गया और हर कोई ये जानने की कोशिश में लग गया क्या अपनी पार्टी से नाराज छगन भुजबल बीजेपी में शामिल होन जा रहे हैं क्योंकि छगन भुजबल महाराष्ट्र की सियासत में ओबीसी वर्ग के वोटरों को साधने में सामर्थ्यवान हैं लेकिन बाहर आकर उन्होंने ऐसी सभी अटकलों पर पूर्णत: विराम लगा दिया।
Read More: Chhagan Bhujbal की नाराजगी महायुति को पड़ेगी भारी? संजय राउत ने शिवसेना में शामिल होने का दिया ऑफर
सीएम फडणवीस से मिले छगन भुजबल

छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया,हमने सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से बात की है उन्होंने भरोसा दिलाया है ओबीसी समाज के प्रति वो शुक्रगुजार हैं चुनाव में मिली सफलता के बाद वह ओबीसी समुदाय को नाराज नहीं करेंगे इसका उन्होंने आश्वासन दिया है और कोई रास्ता निकाल लेंगे यह भी कहा है।छगन भुजबल ने कहा,उनके साथ मुलाकात में उनके भतीजे समीर भुजबल भी थे।
ओबीसी समाज की बेहतरी का मिला आश्वासन

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से छथगम भुजबल (Chhagan Bhujbal) की मुलाकात को लेकर कई तरह से अटकलों का दौर शुरु हो गया था जिस पर विराम लगाते हुए छगन भुजबल ने कहा,सीएम ने जल्द ही ओबीसी वर्ग की समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया है उनके कल्याण के लिए मिलकर क्या किया जा सकता है इसका कोई रास्ता निकालेंगे सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया है।
BJP में शामिल होने की अटकलों पर लगाया विराम
आपको बता दें कि, छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) महाराष्ट्र में ओबीसी समुदाय के एक बड़े चेहरे के तौर पर जानते हैं डिप्टी सीएम अजित पवार के सबसे भरोसेमंद में से एक छगन भुजबल महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार के बाद से नाराज बताए जा रहे थे।इससे पहले उन्होंने अजित पवार के लिए अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी छगन भुजबल ने एक्स पर लिखा था जहां नहीं चैना,वहां नहीं रहना।

साथ ही कहा था मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज नहीं लेकिन थोड़ा निराश हैं क्योंकि अपने साथ हुए दुर्वव्यवहार के लिए वह खुद को अपमानित महसूस कर रहे थे। भुजबल ने यह दावा किया था कि,उन्हें लोकसभा चुनाव लड़वाने की बात कही गई लेकिन बाद में फाइनल नहीं किया इसके बाद उनको राज्यसभा भेजने की बात हुई लेकिन यहां भी छगन भुजबल को निराशा हाथ लगी इन सब वजहों से छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) बीते कई दिनों से अपनी पार्टी एनसीपी से नाराज बताए जा रहे थे।
Read More: Maharashtra में महायुति सरकार का कैबिनेट विस्तार, BJP-NCP और शिवसेना विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ