Love Affair Case: असम के गुवाहाटी से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां एक फाइव स्टार होटल के एक बंद कमरे में शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद होटल में हड़कंप मच गया.बताया जा रहा है कि,ये हत्या लव ट्राएंगल के चलते हुई है. जहां एक प्रेमी जोड़े ने मिलकर 42 वर्षीय शख्स की हत्या कर दी है.इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी-प्रेमिका को धर दबोचा है.सोवमार को ये प्रेमी जोड़ा गुवाहाटी एयरपोर्ट से पश्चिम बंगाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही दोनों को अरेस्ट कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
read more: Esha Deol और Bharat Takhtani की तलाक अटकलों पर लगा विराम
लव ट्राएंगल में प्रेमिका ने रची प्रेमी की हत्या की साजिश
पुलिस के मुताबिक,एक युवती दो शख्स से प्यार करती थी लेकिन जब उसने पहले वाले को छोड़ने का मन बनाया तो उसका पहला आशिक उसे ब्लैकमेल करने लगा इससे युवती की धीरे-धीरे उससे दूरियां बढ़ती गईं तो युवती ने अपने दूसरे आशिक के साथ मिलकर पहले वाले की हत्या करने की साजिश रच डाली.दोनों प्रेमी-प्रेमिका शख्स की हत्या कर लगभग अपने मिशन में कामयाब हो चुके थे और हत्या कर भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सूझबूझ से दोनों भागने से पहले धर लिए गए।
दो नावों पर सवार होकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंची अंजलि
दरअसल,ये पूरा मामला गुवाहाटी के 42 वर्षीय संदीप सुरेश कांबली की हत्या से जुड़ा हुआ है जो गुवाहाटी के अजारा होटल में मृत पाए गए थे.सुरेश कांबली एक कार डीलर थे जिसका प्रेम-प्रसंग 25 साल की अंजलि जो कोलकाता में एक होटल में काम करती थी और कांबली के साथ रिलेशनशिप में थी.कांबली वैसे तो अंजलि से उम्र में दोगुना था लेकिन पैसे की वजह से अंजलि कांबली को अपना दिल दे बैठी और देखते ही देखते दोनों की जिंदगी में तीसरे शख्स राकेश की एंट्री हो गई जिसकी उम्र 27 वर्ष थी.इसके बाद अंजलि दो नावों पर सवार हो गई और वो कांबली के साथ ही राकेश के साथ भी रिलेशनशिप में थी।
राकेश,अंजलि पर लगातार शादी करने का दवाब बना रहा था.पुलिस से अंजलि ने पूछताछ के दौरान बताया कि,मृतक सुरेश कांबली के फोन में उसकी कई अंतरंग तस्वीीरें थीं,इसको लेकर वो बेहद परेशान थी.इसके बाद अंजलि ने राकेश के साथ मिलकर उसको मारने की योजना बनाई और उन तस्वीरों को किसी भी कीमत पर उससे हासिल करने की ठानी.योजना के मुताबिक अंजलि ने कांबली से पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मिलने की ठानी लेकिन कांबली ने कोलकाता की बजाए गुवाहाटी के एक होटल में मिलने की बात कही इसके लिए उन्होंने एक फाइव स्टार होटल में कमरा बुक किया था।
एयरपोर्ट से हत्यारोपी की हुई गिरफ्तारी
जिस होटल में अंजलि और कांबली ठहरे थे उसी होटल में राकेश ने भी एक कमरा ले रखा था जहां राकेश जब उन दोनों के कमरे में आया तो कांबली उसको देखकर नाराज हो गया और दोनों में झगड़ा हो गया.मारपीट होने से कांबली घायल हो गया और दोनों उसको ठिकाने लगाकर फरार हो गए.इस दौरान अंजलि और राकेश ने कांबली के दोनों फोन भी छिन लिए जिसमें अंजलि की अंतरंग तस्वीरें थी.होटल कर्मचारियों ने इसकी जानकारी जब पुलिस को दी तो पुलिस ने दोनों संदिग्धों तक पहुंचने के लिए होटल के सीसीटीवी फुटेज,रजिस्टर में एंट्री और एयरपोर्ट यात्रियों की सूची की जांच की.जिसके बाद एयरपोर्ट से ही पुलिस ने अंजलि और राकेश को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है।
read more: Mathura News: राजीव भवन परिसर में आयोजित हुआ नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर