सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा। बता दे कि इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। इस वीडियो वो अपने पालतू कुत्ते को गोद में लेकर उसे बीयर पिलाती हुई दिखाई दे रही।
Dehradun : आपने सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो देखे होंगे, जहां आपने देखा होगा कि काफी लोग कई तरह के खतरनाक स्टंट करते दिखाई देते है तो कहीं कुछ मजेदार क्लिप भी दिखाई देती हैं। बता दे कि ऐसा ही एक वीडियो दहरादून की लड़की को भारी पड़ गया। इस लड़की ने अपने पालतू कुत्ते को बीयर पिलाते हुए रील बनाई और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दून पुलिस को किया था युवती ने टैग…
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम का एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था। इस लिंक को खोलकर देखा गया तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश नाम से पोस्ट की गई थी। उस वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे लगातार प्रसारित भी किया जा रहा था।
लोगो ने किया कमेंट्स…
एक यूजर ने लिखा- लाइक, कमेंट्स और व्यूज के लिए लोग क्या कुछ नहीं कर बैठते. दूसरे ने लिखा- बेजूबान के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। तीसरे ने कहा- कम से कम जानवरों को तो बख्श दो। एक अन्य यूजर ने लिखा- आखिर हम कब सुधरेंगे। कई सारे लोगों ने लड़की के खिलाफ एक्शन की मांग की है।
युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज…
पुलिस ने जांच में पाया कि यह फेसबुक और अन्य माध्यमों पर भी वायरल हो रही थी और यह प्रोफाइल खुशी सेमवाल निवासी रेसकोर्स की है। वहीं नेहरू कॉलोनी थाने में आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है।
देहरादून पुलिस ने लिया एक्शन…
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि एसएचओ डालनवाला को तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस प्रकार से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना समाज के लिए गलत संदेश है। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी से अपील की है कि वो इस तरह के वीडियो ना बनाएं।