गाजियाबाद संवाददाता : Prveen Mishra
Ghaziabad : गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में बीती रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पत्थर और बोतल चलने की घटना सामने आई। बीती देर रात खोडा निवासी सभासद अफजल और वहीं के रहने वाले दिलावर के बीच विवाद हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी और बोतल फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, दुकानदारों ने अपने शटर बंद कर दिए मामले की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुँचा।
तस्वीरों के माध्यम से आप समझ सकते हैं जमीन पर पड़े हुए पत्थर और कांच की टूटी हुई बोतल साफ बयां कर रहे हैं किस तरह दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और बोतलें चली होंगी तस्वीरों में आप यह भी देख सकते हैं किस तरीके से लोग इकट्ठा होकर पत्थर बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
Read more : गाजीपुर कस्बे के शमशान भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा
इस वजह से दोनों पक्षों में हुआ विवाद
दरअसल अफजल नाम के व्यक्ति ने पास में रहने वाले दिलावर नाम के व्यक्ति को पैसे उधार दिए थे। पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई दोनों तरफ से पत्थरबाजी और बोतलें फेंकी गई ।जिसमें बीच बचाव करने आए लोगों को भी पत्थर लगने की बात सामने आई ।हालांकि पुलिस को सूचना दे दी गई और दोनों पक्षों को स्थानीय लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया।
गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद का मामला सामने आया है जिसमें दोनों पक्षो के लोगों के बीच मारपीट भी हुई है,अफजल की तरफ से आए लोगों ने दिलावर की डेंटल क्लिनिक पर खड़ी स्कॉर्पियो पर भी पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने मौके से अफजल को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर आगे जांच की बात कर रही है। कि यह आपसी लेनदेन के पैसे थे या कोई मनी लेंडिंग का मामला था।