Canada Temple Attack: कनाडा (Canada) में हिंदू मंदिर पर हमले मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है हिंदू मंदिर (Hindu temple) में हमला और हिंदू समुदाय (Hindu community) के साथ मारपीट के बाद कनाडा और भारत के संबंधों में इन दिनों खटास देखी जा रही हैं जिसके बाद से भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कनाडा में अपने कई उच्चायुक्त कार्यालयों को बंद कर दिया गया है।कनाडा में मंदिर के ऊपर हुए हमले के बाद पुलिस ने अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है चौथे आरोपी की पहचान ब्राम्पटन निवासी 35 वर्षीय इंदरजीत गोसाल (Inderjit Gosal) के रुप में हुई है।
कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हमले का चौथा आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि,कनाडा (Canada) में हिंदू मंदिर के ऊपर किए गए हमले का चौथा आरोपी इंदरजीत गोसाल मास्टरमाइंड है जो खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का करीबी है ग्रेटर टोरंटो (Greater Toronto) में हिंदू मंदिर के ऊपर हमला करने की प्लानिंग इसने ही तैयार की थी जिसको गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में हाजिर होने का आदेश देकर छोड़ दिया गया पुलिस ने इससे पहले मंदिर के ऊपर हमला करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी इंद्रजीत गोसाल खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह का निकला करीबी
हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में गिरफ्तार इंइंद्रजीत गोसाल गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) का राइटहैंड और संदिग्ध अवस्था में मारे गए हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के बाद उसके काम को देखने वाला बताया जा रहा है लेकिन हैरान करने वाली बात है जो आरोपी हिंदू मंदिरों पर हमला करने का मुख्य साजिशकर्ता है पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में निर्धारित तारीख पर पेश होने की बात कहकर छोड़ दिया है आरोपी इंदरजीत को कनाडा पुलिस ने 8 नवंबर को गिरफ्तार किया था।
4 नवंबर को खालिस्तानियों ने कई हिंदू मंदिरों को बनाया था निशाना
आपको बता दें कि,4 नवंबर को खालिस्तानियों (Khalistanis) ने कनाडा (Canada) में कई हिंदू मंदिरों को अपना निशाना बनाया था मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ ही हिंदू समुदाय से जुड़े लोगों के साथ खालिस्तानियों ने मारपीट की थी इस घटना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कड़े शब्दों में निंदा की थी जिसके बाद दुनिया के कई देशों ने कनाडा में मंदिरों के ऊपर हमले को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी।
पीएम मोदी ने घटना पर जताई थी कड़ी आपत्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा (Canada) में हिंदू मंदिरों के ऊपर खालिस्तानियों द्वारा किए गए हमले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी जिसके बाद कनाडा पुलिस (Canadian police) ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि,पुलिस मंदिरों के ऊपर हमला करने वाले सभी आरोपियों की पहचान करने में जुटी है इसके लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली जा रही है जिससे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।