Sharda Sinha Health Update: भारत की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की तबियत इस समय गंभीर बनी हुई है. वे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती हैं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, शारदा सिन्हा अचेत अवस्था में चली गई हैं और डॉक्टरों की टीम उनकी हालत में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है. बता दे कि, शारदा सिन्हा 2017 से ‘मल्टीपल मायलोमा’ नामक बोन मैरो कैंसर से पीड़ित हैं. अब स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Read More: Virat Kohli के जन्मदिन पर अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में किया विश, बेटे अकाय की दिखाई पहली झलक
पीएम मोदी ने शारदा सिन्हा के बेटे को किया फोन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) के बेटे अंशुमन सिन्हा को फोन कर उनकी मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है. पीएम मोदी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा, “मैं एम्स से जानकारी लेता रहता हूं, आप चिंता न करें.” प्रधानमंत्री मोदी ने आगे यह भी कहा कि छठी मईया की कृपा शारदा सिन्हा पर बरसेगी और वे जल्द स्वस्थ होंगी. पीएम मोदी ने अंशुमन को धैर्य बनाए रखने और मजबूत बने रहने की सलाह दी है.
कैंसर से संघर्ष कर रही शारदा सिन्हा
दरअसल, लोकप्रिय गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) का कैंसर का इलाज पिछले एक हफ्ते से दिल्ली एम्स में चल रहा है. उन्हें पिछले कुछ समय से मल्टीपल मायलोमा नामक बीमारी ने जकड़ा हुआ है, जो बोन मैरो का एक प्रकार का कैंसर है. इस बीमारी के कारण उनकी स्थिति गंभीर होती जा रही है, जिससे उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा है. शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने बताया कि उनकी मां की हालत अत्यंत नाजुक है और डॉक्टर्स अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं. अंशुमन ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की और कहा, “मां वेंटिलेटर पर हैं… आप सब छठी मां से प्रार्थना करें.”
Read More: Canada के हिंदू मंदिर पर हमले को लेकर CM भगवंत मान ने जताई चिंता, केंद्र सरकार से किया ये आग्रह..
छठ पूजा की आवाज हैं शारदा सिन्हा
आपको बता दे कि, शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) भारत की लोक संगीत में एक प्रमुख नाम हैं. उनके गाए हुए मैथिली, भोजपुरी और मगही भाषाओं में अनगिनत गीतों ने उन्हें देशभर में लोकप्रियता दिलाई है. खासकर छठ पूजा के गीतों के लिए उन्हें विशेष पहचान मिली है. उनके गीत छठ पर्व का प्रमुख हिस्सा माने जाते हैं. शारदा सिन्हा को उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है. हाल ही में उनके पति ब्रज किशोर सिन्हा का निधन हुआ था, जिससे भी वे मानसिक रूप से कमजोर हो गई थी.
राजनीतिक हस्तियों ने जाना हाल
शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की बिगड़ती हालत को देखते हुए कई राजनीतिक हस्तियों ने एम्स जाकर उनका हालचाल लिया. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान, सांसद रामनाथ ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे और विधायक धर्मशीला गुप्ता ने भी एम्स में उनसे मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
देशभर में प्रार्थना का दौर
शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) की खराब तबियत की खबर सुनते ही उनके चाहने वालों में चिंता की लहर दौड़ गई है. देशभर के लोग और उनके फैंस उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और चाहने वाले उनके स्वास्थ्य के लिए दुआएं कर रहे हैं. शारदा सिन्हा के परिवार और प्रशंसकों की आशा है कि छठ मईया की कृपा से वे जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपनी मधुर आवाज से सभी का दिल जीतेंगी.
Read More: Jharkhand Election: ‘JMM, कांग्रेस और राजद ने लूट का प्रदेश बना दिया’ चुनावी सभा में गरजे CM योगी