केंद्र सरकार कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) और आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के बीच एक समझौता हुआ है। जिसका लक्ष्य है कि,14.43 करोड़ से ज्यादा ESIC लाभार्थियों और उनके परिजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। इस योजना की जानकारी श्रम और रोजगार मंत्रालय की ओर से दी गई है।
मंत्रालय ने बताया कि… ईएसआईसी (ESIC) केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के नेतृत्व में कार्यबल और उनके आश्रितों पर शुरू की गई है। इसमें ESIC लाभार्थी AB-PMJAY के अंतर्गत 30,000 से अधिक अस्पतालों में दूसरे और तीसरे स्तर की इलाज प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सबसे सबसे खास बात यह है कि…. इलाज की कीमत पर कोई वित्तीय सीमा नहीं होगी, जिससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं बिना आर्थिक भर के मिल सकेंगी।
Read More:40 साल के बाद भी हड्डियों को रखना है मजबूत, तो अपनाए ये टिप्स, Bones रहेगी स्ट्रॉन्ग
ESIC के निदेशक का कहना….
श्रम व रोजगार के सचिव सुमिता डावर और ESIC के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने इस योजना को ESIC लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच बढ़ाने का बड़ा कदम बताया। इस योजना की पहल 26 नवंबर 2024 को समीक्षा की गई थी।
Read More:Air pollution: बढ़ता pollution बन सकता है श्वास रोगियों के लिए प्राणघातक!
ढांचा होगा और मजबूत
बता दे,165 अस्पताल, 1,590 डिस्पेंसरी, 105 डिस्पेंसरी-कम-ब्रांच ऑफिस और 2,900 निजी अस्पताल भी शामिल हैं, और पहले से लाभार्थियों को सेवा प्रदान की जा रही हैं। लेकिन अब AB-PMJAY के जुड़ने से यह ढांचा और भी ज्यादा मजबूत होगा।यह योजना देश के 687 जिलों में काम कर रही है, जो 2014 के 393 जिलों से काफी बढ़ी है।
Read More:Garlic है एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक, खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य को भी पहुंचाता है कई फायदे….
स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक और कदम
भारत के सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने और श्रमिकों और उनके परिवारों को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करती है। यह स्वास्थ्य समता (health equity) को बढ़ावा देकर जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।