विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने आज समन्वय समिति (कोऑर्डिनेशन कमेटी) की पहली बैठक बुलाई है। बता दे कि 13 तारीख को हो रही इस बैठक में 13 नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है।
13 तारीख को हो रही इस बैठक में 13 नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। शाम 4 बजे एनसीपी चीफ शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास पर होने वाली इस बैठक में कमेटी के सभी 13 सदस्य शामिल होंगे। बता दे कि इस बैठक के एजेंडे में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा होगी। साथ ही कौन सा अभियान और रैली कब होगी इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, गठबंधन में शामिल कई नेताओं ने सीट के बंटवारे का फॉर्मुला शीघ्र तैयार करने की मांग की है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के खिलाफ विपक्ष की तरफ से एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा किया जा सके।
बैठक से पहले उद्धव ठाकरे ने पवार से की मुलाकात…
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने विपक्षी गठबंधन इंडिया की समन्वय समिति की पहली बैठक से पहले मंगलवार की शाम मुंबई में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। दक्षिण मुंबई स्थित पावर के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर दोनों नेताओं के बीच लगभग 90 मिनट तक बैठक चली। एनसीपी नेता जयंत पाटिल और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत भी बैठक में मौजूद थे। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस मुलाकात के दौरान इंडिया गठबंधन के समन्वय पैनल की बैठक और महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई।
ललन सिंह बैठक में नहीं होंगे शामिल…
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह अस्वस्थ हो गए हैं। कहा जा रहा कि वह डेंगू से पीड़ित हैं। इस वजह से आइएनडीआइए की बैठक में ललन सिंह शामिल नहीं होंगे। उनकी जगह जल संसाधन मंत्री संजय झा बैठक में शामिल होंगे। वहीं, बैठक में शामिल होने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को दिल्ली रवाना हो गए हैं।
ममता बनाम अधीर की जंग कैसे खत्म होगी?
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी पटना की पहली बैठक के बाद भी टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर हमलावर रहे हैं। अधीर अब जी-20 डिनर के बहाने ममता को घेर रहे हैं। अधीर ने डिनर को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा है, कि क्या इससे मोदी सरकार के खिलाफ उनका रुख कमजोर नहीं होगा? जी-20 के डिनर में कांग्रेस की सरकार वाले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेएमएम नेता और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे। फिर भी अधीर बस ममता को ही निशाने पर क्यों ले रहे? कोऑर्डिनेशन कमेटी को इन दो नेताओं के बीच समन्वय का रास्ता तलाशना होगा।
इंडिया गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी में शामिल हैं ये नेता…
‘इंडिया’ गठबंधन की कोआर्डिनेशन कमेटी, जिसे चुनाव रणनीति समिति भी कहा जा रहा है, इसके सदस्यों में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, डीएमके नेता टीआर बालू, जेएमएम नेता हेमंत सोरेन, शिवसेना-यूबीटी नेता संजय राउत, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, आप नेता राघव चड्ढा, सपा नेता जावेद अली खान, जेडीयू नेता ललन सिंह, सीपीआई नेता डी राजा, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और सीपीआई-एम से एक सदस्य शामिल है।
पीएम पद का चेहरा कौन हो?
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने के लिए विपक्ष की ओर से पीएम चेहरा कौन होगा इस पर अभी तक एक राय नहीं बन सकी है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल के नाम की चर्चा हो रही है। जेडीयू के ललन सिंह पहले ही पीएम चेहरे के लिए नीतीश के नाम का सुझाव दे चुके हैं। वहीं, कांग्रेस साफ कर चुकी है कि उसको प्रधानमंत्री पद में दिलचस्पी नहीं है।
इन राज्यों में सुलझा लिया गया मसला…
विपक्षी नेताओं के मुताबिक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बिहार जैसे राज्यों का मामला सुलझा लिया गया है, जबकि दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल जैसे अन्य राज्य में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले मामला चुनौतीपूर्ण होगा।