Bank Account Freeze Case: लोकसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इसी बीच कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय माकन ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर दिए गए है. अजय माकन ने कहा कि 2018-19 के लिए 210 करोड़ रुपये की आयकर की मांग पर कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं.
कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने
उनका कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मामूली आधार पर पार्टी के चार मुख्य बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा प्रमुख विपक्षी पार्टी के बैंक खाते फ्रीज किया जाना लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. वहीं खाते फ्रीज होने के बाद कांग्रेस नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आने लगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि देश में बहु-दलीय व्यवस्था खतरे में है और देश में बहु-दलीय व्यवस्था को बचाने के लिए न्यायपालिका को दखल देना चाहिए. खरगे ने बैंक खाते सीज होने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने का भी एलान किया.
कांग्रेस के खातों पर लगा फ्रीज हटा
वहीं कुछ घंटों के बाद कांग्रेस के खातों पर लगा फ्रीज हटा दिया गया है. इस मामले में बुधवार को IT ट्रिब्यूनल में सुनवाई होगी।आईटी ट्रिब्यूनल से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘घबराइए मत मोदी जी, कांग्रेस ताकत और पैसे का नाम नहीं है, बल्कि ये लोगों की ताकत है. हम आपकी तानाशाही से नहीं झुकेंगे. हर कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे आखिरी दम तक लड़ेगा और देश के लोकतंत्र को बचाएगा.’
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खाते फ्रीज होने का किया था दावा
मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सारे खाते फ्रीज होने का दावा किया। उन्होंने कहा हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है.
read more: Sandeshkhali का मामला पहुंचा SC,CJI चंद्रचूड़ बोले ‘आप ऐसे दवाब नहीं बना सकते हैं..’