- सिसेण्डी में परिवार के तीन सदस्य समेत कई तेज बुखार की चपेट में
Lucknow: MOHD KALEEM
लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेण्डी में तेज बुखार का कहर जारी है। एक दर्जन से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। निजी पैथालॉजी से जांच में आधा दर्जन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुयी है। वहीं सीएचसी अधीक्षक ने डेंगू ना फैलने की बात कहते हुये नार्मल बुखार के मरीज मिलने की बात कही है।
सोमवार को एक परिवार के कई सदस्यो के तेज बुखार की चपेट में आने की सूचना पर मोहनलालगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार के नेतृत्व में डॉक्टर व स्वास्थकर्मियो की टीम ने गांव पहुंचकर पीडि़त परिवार के सदस्यों की ब्लड जांच कर दवाये बांटी। डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सिसेण्डी मे लोगों के बुखार की चपेट मे आने की सूचना पर टीम के साथ गांव पहुंचकर बीमार लोगों की डेंगू की कार्ड से जांच की गई है।
Read More: कर्ज नहीं चुकाने से परेशान पेट्रोल पंप मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान
लेकिन डेंगू की पुष्टि नही। बुखार से पीडि़त सरविन्द कनौजिया, सुशीला देवी व अनुष्का समेत गांव के अन्य लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें वितरित की गयी हैं। बुखार के बढते प्रकोप को देखते हुए गांव मे प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर जांच कर दवायें वितरित की जायेगी।
मोहनलालगंज सीएचसी की ओपीडी में भी इस समय तेज बुखार के साथ जुकाम समेत शरीर दर्द के मरीजों की संख्या बढी है। जिसके बाद भी क्षेत्र के गांवो में निगरानी के कोई प्रबंध नही किये गयें। ग्रामीणों ने बताया कि बुखार के मरीज बढने के बाद भी सिसेंडी में साफ-सफाई की व्यवस्था चौपट है और गलियां कूड़े से पटी पड़ी हैं। एसडीएम के आदेश के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुये हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।