लखनऊ संवाददाता : मोहम्मद कलीम
Uttar Pradesh: विकास नगर रिंग रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट में आग लग गई। चंद मिनट में आग बाहरी हिस्से से भीतर पहुंची और तीसरी मंजिल तक फैल गई। मार्ट के भीतर अफरा तफरी मच गई, भीतर फंसे कर्मचारी समेत लगभग 200 से अधिक लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। आग की लपटों में आने से जनरेटर तेज धमाके से फट गया। इससे पास ही खड़ी एंबुलेंस समेत चार गाड़ियां जल गई। पास ही खड़ा एक युवक झुलस गया और एकदम कल गर्मी भी घायल हो गया। करीब 2 घंटे से अधिक मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
Read more: रक्तदान महादान, एक यूनिट ब्लड तीन जिंदगी बचाता है- मनीष राघव
इमारत का नाम विशाल मेगा मार्ट
आपको बता दे कि तस्वीर में दिख रही यह तीन मंजिला इमारत है। इस इमारत का नाम विशाल मेगा मार्ट है। जिसके बाहर रेलिंग में वेल्डिंग का काम किया जा रहा था। इसी दौरान आग लग गई, जब तक कोई बुझाने का प्रयास कर पता आज पूरी तरह फैल गई थी। पास में खड़ी चार गाड़ियां भी जलने लगी थी। वेल्डिंग कारीगर शोएब भी आग की चपेट में आ गया था। उसके हाथ पैर झुलस गए थे। हालांकि वह वहां से तुरंत चला गया था।
पुलिस उसकी तलाश भी करती रही
किस अस्पताल में भर्ती हुआ इस बात की जानकारी किसी को नहीं लग सकी है। काफी देर तक पुलिस उसकी तलाश भी करती रही लेकिन वह किसी को नहीं मिला। इसी बीच मार्ट के अंदर फंसे लोग भी अफरा तफरी के बीच बाहर आ चुके थे। दमकल कर्मी जब आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे तभी एक फाइटर कर्मी भी घायल हो गया था। इन सभी मामलों को लेकर सुनिए क्या कुछ कहा लखनऊ सीएफओ मंगेश कुमार ने।।