संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- सख्त निर्देश के बावूजद पुनरीक्षण अभियान में नदारद रहे BLO
लखनऊ: संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान में हर मतदान केन्द्र पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश थे। इसके बावजूद कुछ BLO नहीं आए। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो BLO को नोटिस जारी किया गया है। साथ ही डीएम ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं।
read more: मातृशक्ति संगम में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल से निरीक्षण शुरू किया
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की स्थिति देखने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शनिवार को निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय कैंट, महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय आशियाना, जेके कान्वेंट स्कूल बिजनौर रोड, प्राइमरी स्कूल बिजनौर और अपर प्राइमरी स्कूल कल्ली पश्चिम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनको 174 लखनऊ मध्य विधान सभा के बूथ संख्या 251 और 252 के बीएलओ नहीं मिले।
इस पर डीएम ने कार्रवाई की। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने माल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल से निरीक्षण शुरू किया। वहीं, महाराजा बिजली पासी मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 358 पर नियुक्त BLO की अच्छा कार्य करने के लिए प्रशंसा डीएम ने प्रशंसा भी की। निरीक्षण के दौरान जेके कॉन्वेंट मतदान केंद्र की बूथ संख्या 388 पर नियुक्त बीएलओ के देरी से आने पर नोटिस जारी किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया
डीएम ने बताया कि विशेष अभियान रविवार को भी चलेगा। इस दौरान ऐसे लोग जिनके नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है, वे फार्म छह भरकर आवेदन कर सकते हैं। विशेष अभियान में सभी बीएलओ बूथों पर रहकर आवेदन कराएंगे। उन्होंने बताया कि अभियान में नाम जुड़वाने के अलावा नाम विलोपन संशोधन या स्थान्तरण के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपदवासियों की सुविधा के लिए सभी बूथों पर सिंगल विंडों की व्यवस्था है। वालंटियर भी तैनात रहेंगे।