रेमंड कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वालों को हर दिन नुकसान उठाना पड़ रहा है। बता दे कि सातवें दिन भी निवेशकों को लेकर गिरावट जारी है। वही निवेशकों को इससे 1500 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।
Singhania Family Dispute: देश के दिग्गज बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया इन दिनों खूब चर्चा में हैं। बता दे कि नवाज मोदी ने गौतम से अलग होने के लिए संपत्ति में 75 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की थी। दिवाली पार्टी के बाद Gautam Singhania ने सोशल मीडिया पर तलाक का ऐलान किया था। जिसके बाद पारिवारिक विवाद सड़क पर आ गया और इसमें कई नए-नए मोड़ आ रहे हैं। वही रोजाना बढ़ रहे इस विवाद से कंपनी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। रेमंड के शेयर में लगभग एक हफ्ते से लगातार गिरावट जारी है। रेमंड की बाजार वैल्यू भी लगभग 1500 करोड़ रुपये गिर चुकी है।
पत्नी ने मांगा संपत्ति का 75 फीसदी…
रेमंड कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया की पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया ने दो दिन पहले उनसे अलग होने के बदले में पूरी संपत्ति का 75 फीसदी मांगा था। उन्होंने कहा था कि ये संपत्ति उनकी दो बेटिंयों के लिए मांग रही हैं। जिस पर गौतम भी सहमत हो गए थे। हालांकि उन्होंने परिवार की संपत्ति की देखभाल और हस्तांतरण करने के लिए एक फैमली ट्रस्ट की बात कही है। इस ट्रस्ट के पास परिवार की संपत्ति का पूरा ब्योरा और मालिकाना अधिकार होगा और गौतम सिंघानिया एकलौती ट्रस्टी होंगे। हालांकि उनकी मृत्यु के बाद परिवार के लोगों को वसीयत की अनुमति होगी।
Read more: मैच से पहले T20 पर मंडराया ये बड़ा खतरा…
रेमंड लिमिटेड का मार्केट कैप घटा…
Gautam Singhania और Nawaz Modi के बीच तलाक को लेकर जो विवाद चल रहा है, अब इसका असर रेंमड ग्रुप के शेयरों पर भी पड़ने लगा है। कंपनी का शेयर गुरुवार को गिरावट के साथ 1667.20 रुपये के लेवल पर क्लोज हुआ। बीते पांच दिनों में ही इस शेयर में 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। Raymong Ltd Share में जारी गिरावट के चलते कंपनी की मार्केट वैल्यू भी घटी है, और इसका मार्केट कैप करीब 1500 करोड़ रुपये कम होकर 11009 करोड़ रुपये रह गया है।
मारपीट के लगे आरोप…
नवाज मोदी ने हाल ही में आरोप लगाया था कि गौतम सिंघानिया ने 10 सितंबर की सुबह मुंबई में जन्मदिन की पार्टी के बाद उनसे और उनकी बेटी निहारिका से मारपीट की। मीडिया रिपोर्ट्स में नवाज मोदी के इंटरव्यू के हवाले से बताया गया है, कि उन्होंने अपने पति से बचने के लिए खुद को एक कमरे में कैद कर लिया था। नवाज ने कहा – मैंने अपनी दोस्त अनन्या गोयनका को मदद के लिए फोन किया। जबकि निहारिका ने अपने दोस्त त्रिशकर बजाज के बेटे विश्वरूप को भी बुलाया था, जो सिंघानिया का चचेरा भाई है। नीता अंबानी (Nita Ambani) और अनंत अंबानी (Anant Ambani) मेरे साथ लाइन पर थे. वो पूरा परिवार मुझे बचाने के लिए कूद पड़ा था।
1999 में हुई थी शादी…
30 सितंबर तक प्रमोटर्स के पास रेमंड में 49.11 फीसदी हिस्सेदारी थी। वर्तमान में, नवाज रेमंड में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। दूसरी ओर, गौतम चेयमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। अरबपति गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर को अपनी पत्नी नवाज से अलग होने की घोषणा करते हुए कहा कि दोनों ने अलग-अलग रास्ते अपनाने का फैसला किया है। 58 वर्षीय सिंघानिया ने 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी। टेक्सटाइल-टू-रियल एस्टेट ग्रुप रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सिंघानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह दिवाली पहले जैसी नहीं होने वाली है। यह मेरा विश्वास है कि नवाज और मैं यहां से अलग-अलग रास्ते अपनाएंगे।