लखनऊ संवाददाता: मोहम्मद कलीम
- मानचित्र के विपरीत निर्माण कर फ्लैट बेचने का आरोप
लखनऊ: कैसरबाग पुलिस ने एफआई बिल्डर के निदेशक शोएब इकबाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एलडीए के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें मानचित्र के विपरीत निर्माण कर फ्लैट बेचने का आरोप है। एफआई बिल्डर के संबंध मुख्तार अंसारी से होने की बात भी सामने आई है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इससे पहले निदेशक मोहसिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
read more: BJP को वोट दिया इसलिए देवर ने की मारपीट,मुस्लिम महिला ने CM से की मदद की गुहार
अहमद ने एफआई बिल्डर पर केस दर्ज कराया
इंस्पेक्टर कैसरबाग सुधाकर सिंह के मुताबिक एलडीए के अवर अभियंता इम्तियाज अहमद ने एफआई बिल्डर पर केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने 18 फरवरी 1997 में 23 हजार वर्ग मीटर पर छह मंजिला अपार्टमेंट बनाने का नक्शा पास कराया था। मगर आठ मंजिला इमारत खड़ी कर दी। दो मंजिल अतिरिक्त निर्माण के साथ टेरेस पर पेंटहाउस बनवाया। मानचित्र के विपरीत बनाए फ्लैट, पेंटहाउस बेचने के लिए बिल्डर ने फर्जी कागज तैयार कराए थे। इन्हें बेचने के लिए फर्जी कागज तैयार कर फ्लैट बेचे गए।
बिल्डर ने एलडीए की नोटिस को किया अनदेखा
इंस्पेक्टर के मुताबिक बर्लिंग्टन चौराहे के पास कैंट रोड निवासी शोएब इकबाल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले 30 नवंबर को निदेशक मोहसिन को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी बिल्डर के संबंध मुख्तार अंसारी से हैं। उसके प्रभाव का इस्तेमाल कर आरोपी बिल्डर ने एलडीए की तरफ से भेजे नोटिस को भी अनदेखा कर दिया था।
मदरसे में नियुक्ति का दावा कर पांच लाख की धोखाधड़ी
लखनऊ: गोण्डा स्थित एक मदरसे में नियुक्ति कराने का दावा कर मो. असद से पांच लाख की धोखाधड़ी की गई। पीडि़त ने ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बालागंज निवासी मो असद की पहचान गोण्डा निवासी मुबीन से है। कुछ वक्त पूर्व आरोपी ने बताया कि गोण्डा खरगपुर स्थित मदरसे में शिक्षक पद पर नियुक्ति होनी है। मुबीन ने प्रबंध समिति से सम्पर्क होने का दावा कर नौकरी लगवाने के बदले पांच लाख रुपये लिए।
इसके बाद इन्दिराभवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया गया। मगर असद का इंटरव्यू नहीं हुआ। शक होने पर पीडि़त ने छानबीन की तो धोखाधड़ी का खुलासा हुआ। मुबीन की सच्चाई सामने आने पर पीडि़त ने एसीपी चौक से शिकायत की, जिनके निर्देश पर ठाकुरगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।