आगराः संवाददाता जिशान अहमद
आगराः आजकल युवाओ के बींच सेल्फी और रील्स बनाना काफी प्रचलित है। लोग अपने जान जोखिम डालकर कहीं भी किसी प्वांइट पर चाहे वह जगह कितनी भी खतरनाथ जानलेवा क्यों न हो वो रील्स और सेल्फी बनाने के लिए चले जाते है। लोग शोसल मीडिया पर फेमस होने के लिए वीडियों बनाते है। इसी वजह से आई दिन कई तरह की सड़क दुर्घटना हो रही है। इसके बानजूद लोग रील्स और सेल्फी लेने से घबराते नही है। लोगो का इंटरनेट पर वीड़ियों वायरल होने का नया ट्रेड़ खूब चल रहा है। पुलिस भी समय – समय पर रील्स और सेल्फी बनाने वालों पर शिकंजा कस रही है। इसके बावजूद भी लोग रील्स और सेल्फी बनाने पर बाज नही आ रहे है।
आगरा के सड़को पर रील्स बनाने का सिलसिला जारीः
वैसे आजकल रील्स और सेल्फी तो देश के हर जगहों से देखने को मिलते है। लोग वीड़ियों को अलग- अलग ट्रेड़ खूब बनाते है। जैसे कि सड़को पर चलती गाड़ी के असलहा लहराते हुअ , किसी ओवर ब्रिज पुलों पर खड़े होकर, रेल की पटारियों पर, ट्रेन के गेट पर खडे होकर, पहाडों के ऊपर से तो कोई चलती गाड़ी को उछाल कर स्टंट करके वीडियों बनाते है।
ऐसा ही मामला ताजनगरी आगरा में देखने को मिला है। जहाँ पर सड़को पर दौड़ती लग्जरी गाड़ियो मे युवा रील्स बना रहे है। जो सड़क पर चल रहे और आमजनों के खतरा बना रहता है। बताया जा रहा कि रील्स बनाने वाले युवक सड़को पर तेज आवाज में एक साथ हार्न बजाकर गाड़ियो का काफिला बनाकर चला रहे थे। लोग चलती गाड़ी के ऊपर निकलकर एक दूसरे की रील्स का वीड़ियो बना रहे थे। कुछ राहगीरों ने इसका वीड़ियों बनाकर शोसल मीड़िया पर डाल दिया।
रील्स और सेल्फी को लेकर पुलिस की कानूनी कार्यवाही
पुलिस रील्स बनाने वालो के खिलाफ समय समय पर कानूनी कार्यवाही करती है। हाल ही मे पुलिस ने रील्स बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करके चालान काट रही है। हाल ही मे नोएडा से रील्स बनाने के कई वीड़ियो शोसल मीड़िया पर वायरल हुए थे । जिसको लेकर पुलिस ने बड़ी संख्या में चलान भी काटा था।