Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी ने पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई है।पीएम मोदी ने घाटी में 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जम्मू-कश्मीर में ये विकास परियोजनाएं रेल,स्वास्थ्य,शिक्षा,सड़क,विमानन,पेट्रोलियम और नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इसपर फारूक अब्दुल्ला ने PM की जमकर तारीफ की।
Read more :मराठों को बड़ी सौगात,10% आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा से पास
” यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है”
दरअसल PM मोदी ने आज पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन व बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई, जिसको लेकर पूरे देश में उनकी प्रशंसा की जा रही है। वहीं इस क्रम में नेशनल कान्फ्रेंस पार्टी के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने PM मोदी का आभार जताया और उनकी तारीफ करते हुए उन्होनें कहा कि – “…हमें इसकी जरूरत थी। यह हमारे पर्यटन और लोगों के लिए महत्वपूर्ण है। यह एक बड़ा कदम है जो आज उठाया गया है। मैं इसके लिए रेल मंत्रालय और पीएम मोदी को बधाई देता हूं…”
Read more :संदेशखाली घटना पर ममता सरकार को हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार
“मुझे उम्मीद है कि यह सेवा हमारे लोगों के लिए प्रगति लाएगी”
इसके अलावा फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि- “रेल को जोड़ने से सड़क सेवा के कारण होने वाली कई समस्याओं का समाधान हो जाता है, यह वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन और आपूर्ति में भी मदद करता है। मुझे उम्मीद है कि यह सेवा हमारे लोगों के लिए प्रगति लाएगी। हमें उम्मीद थी कि यह सेवा 2007 में ही शुरू हो जाएगी लेकिन पहाड़ी इलाके के कारण कई कठिनाइयां थीं। अब यह सेवा शुरू होगी, इसकी खुशी है।”
Read more :CM धामी अपनी कैबिनेट के साथ पहुंचे Ramlala के दरबार,एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े के साथ हुआ स्वागत
“रेल मंत्रालय और पीएम मोदी का एक बड़ा कदम है”
बता दें कि फारूक अब्दुल्ला नौगाम रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक ट्रेन के उद्घाटन के लिए पहुंचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि-” यह रेल हमें देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगी क्योंकि कश्मीरियों के लिए राजमार्ग बंद होना सबसे बड़ी चुनौती हुआ करती थी, इसके साथ ही यहां से जो स्टॉक जाता था वह जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंस जाता था, उन्होंने आगे कहा कि -“यह रेल मंत्रालय और पीएम मोदी का एक बड़ा कदम है और हम इस पहल का स्वागत करते हैं और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें बधाई देते हैं।”