संवाददाता: वसीम कुरैशी
Kasganj: उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) में किसानों ने सदर विधायक के ऊपर उनकी जमीन कब्जा कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया है जिसको लेकर किसानों ने इकट्ठे होकर कासगंड में मथुरा-बरेली हाइवे मार्ग को जाम कर दिया इस दौरान कई घंटों तक हाइवे पर भीषण जाम लगा रहा जिसको खुलवाने में पुलिस के पसीने छूट गए।मथुरा-बरेली हाइवे पर कई घंटों तक जाम में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं जिसके बाद सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को 2 दिन के अंदर उनकी भूमि पर से अवैध कब्जा मुक्त कराने का आश्वासन दिया है साथ ही हाइवे मार्ग के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के लिए उचित मुआवजा दिलाने का भी आश्वासन दिलाया है।
भू-माफियाओं से परेशान पीड़ित किसान
![भू-माफियाओं से परेशान पीड़ित किसान](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/kasganj.jpg)
किसानों ने आरोप लगाया है कि,सरकार द्वारा उनकी भूमि को हाइवे के लिए अधिग्रहित किया गया है जिसका अब तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है।इसके विरोध में कासगंज में मथुरा-बरेली हाइवे पर हाडिलपुर गांव के ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर पुलिस कार्यालय के सामने मथुरा-बरेली हाइवे मार्ग को जाम कर दिया।किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता डीएस लोधी भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने किसानों का साथ देते हुए विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
विरोध प्रदर्शन में बरेली-मथुरा हाइवे को किया जाम
![विरोध प्रदर्शन में बरेली-मथुरा हाइवे को किया जाम](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/kasganj-2.jpg)
किसानों के कई घंटों तक जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सड़क पर भीषण जाम लग गया सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से बाधित हो गई किसानों का आरोप है कि,उनकी जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है और जमीन छुड़वाने के लिए उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।किसानों ने बताया कई बार पुलिस में शिकायत करे जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है भूमाफियाओं को सदर विधायक देवेंद्र राजपूत का संरक्षण प्राप्त है।
सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन का नहीं मिला मुआवजा
![सरकार द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन का नहीं मिला मुआवजा](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/kasganj-3.jpg)
विधायक के समर्थन से भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है जिसके कारण पुलिस पर दबाव बनाकर भूमाफिया जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं।इसके अलावा जिस जमीन को सरकार द्वारा अधिग्रहित किया गया है उसका भी कोई मुआवजा नहीं मिला है।किसानों के विरोध प्रदर्शन को प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।पीड़ित किसान ने बताया कि,पुलिस पीड़ित किसानों को बंद करने की धमकी दे रही है जिन किसानों की पैतृक जमीन पर भूमाफिया ने कब्जा किया है उसको छुड़वाने के लिए पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बीजेपी नेता ने किसानों का किया समर्थन
![बीजेपी नेता ने किसानों का किया समर्थन](https://primetvindia.com/wp-content/uploads/2025/01/kasganj-4.jpg)
भाजपा नेता डीएस लोधी ने बताया कि,किसानों की शिकायत और उनकी मांग जायज है उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस सिर्फ उनको आश्वासन दे रही है।अगर किसानों की जमीन को मुक्त नहीं कराया गया तो हाइवे को अवरुद्ध कर आंदोलन किया जाएगा।