Farmers Protest: लोकसभा चुनाव से पहले किसान एक बार फिर सड़क पर हैं. एमएसपी और इसके अलावा किसानों की अन्य मांगें को लेकर किसान लगातार सरकार के खिलाफ कूच कर रहे है. लेकिन उनके मुताबिक सरकार से सही-सही जवाब नहीं मिल रहा है. आंदोलन का आज 11वां दिन है. किसानों के आंदोलन के बीच अन्नदाता की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहै है. आज एक और किसान की मौत हो गई.
Read More: राजा भैया से नजदीकी बढ़ाने में जुटी सपा और भाजपा,अखिलेश यादव ने की फोन पर बात…
11 दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए
आपको बता दे कि पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बीते 11 दिनों से हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है. इसी बीच खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की आज मौत हो गई, जिसकी पहचान 62 साल के दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. दिल्ली चलो मार्च में किसानों के प्रदर्शन के बीच ये पांचवी मौत है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दर्शन सिंह की मौत के बारे में न्यूज एजेंसी को बताया, “वह खनौरी बॉर्डर पर थे. चौथे शहीद हैं. 62 साल के दर्शन सिंह की शहीदी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. पहले शहीद हुए तीन किसानों को जो मुआवजे की रकम दी गई, उन्हें भी वही दी जाए.”
तीन किसानों की हुई मौत
आपको बता दे कि खनौरी बॉर्डर पर अभी तक ये तीसरे किसान की मौत है. 14 फरवरी को मनजीत सिंह नाम के बुजुर्ग किसान को भी दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी. उसके बाद 21 फरवरी को शुभकरन नाम के युवा किसान की मौत हो गई. 22 फरवरी की रात को दर्शन सिंह नाम के बुजुर्ग किसान की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत हुई है. दर्शन की उम्र करीब 60 साल बताई जा रही है.
Read More: मार्च के पहले हफ्ते में BJP जारी करेगी पहली लिस्ट!Congress ने भी यूपी में तय किए उम्मीदवार