एटा संवाददाता: नंदकुमार
- चार शातिर बदमाश पुलिस ने किए गिरफ्तार
- अवैध तमंचे कारतूस सहित लाखों की नकदी हुई बरामद
Eta: एटा जनपद की थाना कोतवाली नगर पुलिस और एसओजी टीम ने कई राज्यों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर करने के साथ ही 4 अन्तर्राज्जीय गैंग के बदमाशों को गिरफ्तार किया है। घायल दोनोबदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया है। गिरफ्तार हुए बदमाशों के विरुद्ध गैर जनपदों के अलग अलग थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने अवैध हथियार,कारतूस व लाखों रुपए की रकम भी बरामद की है।
read more: बाल सुधार गृह में नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी,दो महिला स्टाफ पर केस दर्ज
4 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बीती देर रात कोतवाली नगर एटा के शीतलपुर गांव के करीब अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास दो बिना नंबर की मोटरसाइकिलों पर सवार 4 शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में अभियुक्त नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर उम्र करीब 40 वर्ष एवं जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत उम्र करीब 35 वर्ष के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है।
4,55,400 रुपये बरामद
नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर व जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत, नौशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत, इरशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत को गिरफ्तार किया गया है। एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनञ्जय सिंह कुशवाह ने बताया कि ये गैंग कई राज्यों में गंभीर वारदातों को अंजाम देता था और पुलिस के लिये सिर दर्द बना हुआ था। एटा थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत 2 शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से हुए घायल, कुल चार बदमाश गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से 4 तमंचा, 8 जिंदा व 8 खोखा कारतूस, 2 मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट जनपद में चोरी की 05 घटनाओं से संबंधित 4,55,400 रुपये बरामद किए हैं।
आवश्यक कानूनी कार्यवाही जारी
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर शीतलपुर गांव के करीब, अशोक विहार कालोनी के पास खाली पड़ी वन विभाग की जमीन के पास देर रात दो बिना नंबर की मोटर साइकिल से जाते समय पुलिस चेकिंग के दौरान ये मुठभेड़ हुई। नौशाद पुत्र शकील निवासी फतेहपुर खेड़ी थाना फुगाड़ा जिला मुजफ्फरनगर, जुल्फकार उर्फ पप्पन पुत्र अहमद निवासी चंदन हेड़ी थाना छपरौली जिला बागपत, नौशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत, इरशाद पुत्र वहीद निवासी पिपरौंदा थाना सिंघावली जिला बागपत को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
चोरी की घटना के 20,000 रुपए बरामद
इस गैंग से थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में मंडी समिति में आढ़ती की दुकान से चोरी की घटना के 4,20,0000 रुपए बरामद किए गए हैं। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में कैलाश मंदिर के पास तिब्बत मार्केट की दुकान से चोरी की घटना के 20,000 रुपए बरामद किए गए हैं। थाना अलीगंज क्षेत्र मंदिर के पुजारी के साथ हुई लूट की घटना के 5,400 रुपए एवं थाना जैथरा क्षेत्रांतर्गत एक मेडिकल की दुकान तथा क्लीनिक से चोरी के 10000 रुपए भी बरामद किए गए हैं।
इनके कब्जे से 3 तमंचा 315, 01 तमंचा 12 बोर, 8 खोखा कारतूस,8 जिंदा कारतूस,1पैशन प्रो मोटर साइकिल,1होंडा लिवो मोटर साइकिल दोनो मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट, 4,55,400 रूपये नगद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त अंतर्राज्यीय बदमाश हैं मध्य प्रदेश आदि में भी इन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। जिनके विरुद्ध अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत है जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।
read more: अगर आप भी वेट लॉस करना चाहते है तो डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ब्रेकफास्ट