प्रतापगढ़ संवाददाता- गणेश
- सीडीओ ने जिला पोषण समिति, जिला स्वास्थ्य समिति एवं विशेष संचारी रोग अभियान की समीक्षा की,
- सीडीओ ने गोल्डेन कार्ड की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला समन्वयक को लगायी कड़ी फटकार,
प्रतापगढ़: मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने कल सायंकाल विकास भवन के सभागार में जिला पोषण समिति, जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिला पोषण समिति की बैठक में सीडीओ ने बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को निर्देशित किया कि जब क्षेत्र में जाये तो बच्चों के हेल्थ से सम्बन्धित सामग्री अवश्य लेकर जाये।
जो बच्चे वीएचएनडी में आये उन्हें दवा अवश्य उपलब्ध करायी जाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में किशोर एवं किशोरियों को आयरन एवं कैल्सियम की गोलियों खाने को दी जाये, यदि नहीं है तो स्वास्थ्य विभाग को अवगत कराया जाये। ई-कवच पोर्टल पर सारी सूचनायें अवश्य फीड करायी जाये। ब्लाक एनआरसी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि शीघ्र इसकी स्थापना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी में किया जाये।
उन्होने जनपद के कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों की जानकारी ली तथा समस्त सीडीपीओ एवं मुख्य सेविकाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में अति कुपोषित बच्चों की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि अतिकुपोषित बच्चों को पौष्टिक आहार, दवायें इत्यादि चीजें उपलब्ध करायी जाये तथा बच्चों के माता-पिता को बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान देने तथा उनकी देखभाल करने के लिये कहें।
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा
जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक में स्वास्थ्य कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों व अन्य सम्बन्धित को निर्देश दिया गया कि प्रगति के आंकड़ों को पोर्टल पर समय से अंकित करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में गोल्डेन कार्ड की प्रगति खराब पाये जाने पर मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक डॉ. सुधाकर को कड़ी फटकार लगायी और सीएमओ को निर्देशित किया कि यदि गोल्डेन कार्ड की प्रगति में सुधार नही आया तो सम्बन्धित की संविदा समाप्त कर दी जाये।
जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और जननी सुरक्षा योजना का भुगतान शत् प्रतिशत किया जाये, जिन जिन स्वास्थ्य केन्द्रों पर जननी सुरक्षा योजना का भुगतान पेन्डिंग है उसका तत्काल निस्तारण करवाते हुये भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसी प्रकार बैठक में सीडीओ ने ई-कवच पोर्टल, एन0टी0ई0पी0 कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर के संचालन, जन्म मृत्यु पंजीकरण, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, दवाओं की उपलब्धता, प्रसव केन्द्र, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की।
सीडीओ ने गोल्डेन कार्ड की प्रगति खराब पाये जाने पर जिला समन्वयक को लगायी कड़ी फटकार
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं तथा जनता से जुड़ी योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिये। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने-अपने कार्यो के प्रति सजग रहे, दी गयी जिम्मेदारियों का शत् प्रतिशत निर्वहन करें, स्वास्थ्य कार्यो के आंकड़ो को पोर्टल पर समय से अंकित करें, लापरवाही कदापि न बरते अन्यथा सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कृषि अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग अभियान तथा दिनांक 17 जुलाई से 31 जुलाई 2023 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय की बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस अभियान के दौराना चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के साथ ही जिला कार्यक्रम विभाग को भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया जाना है।
गर्म मौसम से सम्बन्धित रोगों से बचा
उन्होने कहा कि संचारी रोग अभियान से जुड़े विभाग कार्ययोजना के अनुसार अभियान को सफल बनाये। उन्होने पूरे अभियान के दौरान नियमित मानीटरिंग एवं पर्यवेक्षण कार्य कर बेहतर परिणाम सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा छात्रों को दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर तथा जल जनित रोगों तथा गर्म मौसम से सम्बन्धित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार के लिये जागरूक करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों, नगर पालिका व नगर पंचायतों में नालों/नालियों की साफ-सफाई करायें व एण्टी लार्वा का छिड़काव किया जाये तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाये। उन्होने कहा कि संचारी व विषाणु जनित रोगों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, डायरिया आदि संचारी रोगों से जुड़े मामलों की आशंका को देखते हुये जनपद में अन्तर्विभागीय समन्वय से युद्धस्तर पर अभियान को आगे बढ़ाया जाये।
उन्होने कहा कि स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फागिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाये। उन्होने चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नगर विकास, पंचायती राज, आईसीडीएस, शिक्षा, पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर संचारी रोगों की रोकथाम व नियंत्रण की कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि व्यापक जागरूकता का कार्यक्रम संचालित किया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. जी.एम. शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओपी राय समस्त, डीपीएम राजशेखर, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।