Aligarh: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में बुधवार देर रात एक बड़ी घटना हो गई जहां गोकशी के आरोपों में गोकशों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम के दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई जिससे गोली चलने से पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक दरोगा घायल हो गए.बताया जा रहा है कि,अलीगढ़ (Aligarh) के थाना गांधी पार्क में गोकशों को पकड़ने के लिए दबिश देने गई पुलिस टीम में मौजूद दरोगा मजहर हसन की पिस्टल फंस गई जिसे उनके साथ मौजूद रहे उप निरीक्षक राजीव कुमार ने अनलॉक करने का प्रयास किया लेकिन तभी पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े एसओजी हेड कांस्टेबल याकूब के सिर में जा लगी।
Read More: Women’s Asia Cup 2024: भारत बनाम पाकिस्तान की होगी टक्कर,19 जुलाई से टूर्नामेंट की शुरुआत
पिस्टल लोड करते वक्त चली गोली

गोकशी तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम में मौजूद पुलिसकर्मी की पिस्टल से गोली चलने के कारण हेड कांस्टेबल याकूब के सिर में जब गोली लगी तो राजीव कुमार और याकूब दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने याकूब को मृत घोषित कर दिया.जानकारी के मुताबिक सिपाही याकूब मूल रुप से मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले थे अलीगढ़ के जमालपुर हमदर्दनगर में रह रहे थे वो अपनी पत्नी व 2 बच्चों के साथ रह रहे थे।
गोली चलने से सिपाही की मौत

आपको बता दें कि,इस पूरे घटनाक्रम की एसएसपी संजीव सुमन ने जांच के आदेश दिए हैं एसएसपी ने कहा इसके लिए एक टीम गठित की जाएगी साथ ही पिस्टल की भी जांच की जाएगी.मोहम्मद याकूब के शव को पोस्टमार्टम जांच के लिए भेजा जाएगा.9 जुलाई को अलीगढ़ (Aligarh) के गभाना थाना क्षेत्र में गोकशी की घटना हुई थी इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और एसओजी का गठन किया गया था.
बुधवार की रात जब मुखबिरों द्वारा पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस और एसओजी की टीम दबिश देने के लिए जा रही थी दबिश से पहले सभी पुलिसकर्मी अपनी पिस्टल को लोड कर रहे थे तभी अचानक मजहर हसन की पिस्टल फंस गई अनलॉक ना होने पर एक अन्य दरोगा राजीव कुमार ने उसे अनलॉक करने की कोशिश की तो अचानक से गोली चली जो पास खड़े एसओजी सिपाही कांस्टेबल मोहम्मद याकूब के सिर में जा लगी.दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया जबकि दरोगा का इलाज चल रहा है।
Read More: UP News: Punjab की 2 युवतियों के सामूहिक दुष्कर्म,पुलिस मुठभेड़ के बाद 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पर उठे सवाल

इस घटना के बाद से एक बार फिर से पुलिसकर्मियों के हथियार चलाने की ट्रेनिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं.ट्रेनिंग के दौरान आमतौर पर बताया जाता है कि,पिस्टल या किसी भी अन्य हथियार में गोली फंस जाने की स्थिति में हथियार को ऊपर आसमान की तरफ करके उसको ठीक किया जाता है जबकि इस पूरे घटनाक्रम में एसआई राजीव कुमार ने पिस्टल को पेट की तरफ करके अनलॉक करना चाहा जिससे गोली चल गई और साथी एसओजी दरोगा की मौत हो गई।
Read More: UP में सियासी उठापटक के बीच PM मोदी से मिले Bhupendra Chaudhary,किन मुद्दों पर की चर्चा ?