Forest Land Scam case News : दिल्ली से लेकर हरियाणा तक,बिहार से लेकर झारखंड तक और यूपी से लेकर उत्तराखंड तक इन दिनों ईडी इन सभी राज्यों में कथित घोटाले संबंधी मामले और भ्रष्टाचार को लेकर कई नेताओं के आवासों पर छापेमारी कर रही है.दिल्ली में जहां शराब घोटाले में ईडी ने कई पूर्व मंत्रियों को जेल की सलाखों तक पहुंचा दिया तो वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल को कई समन भेजे जाने के बावजूद वो अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं।वहीं बात अगर झारखंड की करें तो झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन को घोटाले की वजह से ईडी की जांच में सीएम पद की कुर्सी तक छोड़नी पड़ गई है।
Read more : प्यार में पागल लड़की का खौफनाक कदम,सहेली को दी ऐसी मौत जिसे पढ़ आपके रूह कांप जाएंगे..
वन घोटाला मामले में कांग्रेस नेता के घर ईडी की रेड
ईडी ने उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के आवासों पर आज वन घोटाला के मामले में छापेमारी की है.ईडी की ओर से उनके दिल्ली,चंडीगढ़ और उत्तराखंड के आवासों पर सुबह से ही छापेमारी की जा रही है.आपको बता दें कि,उत्तराखंड सरकार के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत को 2022 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण उत्तराखंड कैबिनेट और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त कर दिया गया था बाद में वो राज्य विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
Read more : कांग्रेस नेता के घर ED का एक्शन, इन मामलों के वजह से हो रही कार्रवाई…
10 से अधिक आवासों पर की जा रही छापेमारी
वन घोटाला मामले में ईडी ने कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के दिल्ली,चंडीगढ़ और उत्तराखंड के 10 से अधिक आवासों पर छापेमारी की है.इसके अलावा ईडी ने पूर्व मंत्री के कई करीबियों के आवासों पर भी छापेमारी की है.ईडी ने पूर्व मंत्री के देहरादून स्थित आवास पर छापेमारी की है.आपको बता दें कि,इससे पहले 2023 में भी हरक सिंह रावत के खिलाफ ईडी ने जांच की थी और अब ईडी ने उनके खिलाफ फॉरेस्ट लैंड स्कैम केस में कार्रवाई की है।
उत्तराखंड में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनके करीबियों के आवासों पर ईडी ने आज छापेमारी से पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके करीबियों के आवासों पर छापेमारी कर जांच की थी.मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने केजरीवाल के निजी सचिव,राज्यसभा सांसद और पार्टी के कोषाध्यक्ष एनडी गुप्ता सहित कई अन्य आप नेताओं के परिसरों मे तलाशी की थी।ईडी की ओर से विपक्ष के कई नेताओं के खिलाफ लगातार एक्शन पर आम आदमी पार्टी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है विपक्षी राजनीतिक दलों के नेताओं का कहना है कि,ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का मोदी सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ गलत इस्तेमाल कर रही है।