Uttar Pradesh:समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के घर पर आज सुबह-सुबह ईडी की टीम ने छापेमारी की है.इरफान सोलंकी के भाई अरशद सोलंकी के घर पर भी ईडी की टीम ने छापेमारी की है.आपको बता दें कि,सपा विधायक इरफान सोलंकी अभी जेल में बंद हैं,इरफान सोलंकी के ऊपर महिला की जमीन हड़पने और आगजनी का मामला दर्ज है जिसमें वो यूपी की महाराजगंज जेल में बंद हैं।
Read More:Jaunpur में BJP नेता की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस
एक साल से जेल में बंद हैं सपा विधायक
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक साल से जेल में बंद हैं.दिसंबर 2022 में इरफान सोलंकी को जेल भेजा गया था.सपा विधायक के ऊपर महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने की मंशा से आगजनी करने का आरोप लगाया है.सपा विधायक के खिलाफ अब तक 17 केस दर्ज किए गए हैं.इस कारण राज्यसभा चुनाव में भी उन्हें वोट डालने से वंचित होना पड़ा.कोर्ट ने इरफान सोलंकी की राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने की अर्जी को खारिज कर दिया था।
Read More:लोकसभा चुनाव से पहले आज शाम Congress की अहम बैठक,उम्मीदवारों के नामों पर होगा मंथन!
परिजनों से भी ईडी की टीम ने की पूछताछ
ईडी के अधिकारियों की एक टीम आज सुबह-सुबह सपा विधायक और उनके भाई के आवास पर पहुंची जहां उनके परिजनों से भी ईडी की टीम ने पूछताछ की है.सूत्रों के मुताबिक ईडी की ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में की जा रही है हालांकि अभी तक ईडी की ओर से इस पर कुछ खास जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि,ईडी की ओर से की जा रही इस छापेमारी के बाद सपा विधायक की मुश्किलें पहले से ज्दाया बढ़ना तय हैं।
Read More:प्यार का चढ़ा खुमार,लड़का से लड़की बना दीप, कैसी है दो युवकों की Love Story?
पहले से दर्ज हैं 17 आपराधिक मुकदमे
मिली जानकारी के मुताबिक सपा विधायक के 3 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.छापेमारी से पहले ईडी ने सपा विधायक के घर पर लगे सीसीटीवी कनेक्शन को काट दिया है.कानपुर के जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर पर ईडी की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।लखनऊ से कानपुर पहुंची ईडी की एक टीम ने उनके जाजमऊ स्थित घर पर छापा मारा है जबकि दूसरी टीम ने उनके भाई के आवास पर छापेमारी की है.इरफान सोलंकी के खिलाफ जबरन वसूली,जमीन हड़पने सहित अन्य कई मामलों में 17 आपराधिक केस दर्ज हैं जिसके कारण वो पिछले करीब एक साल से यूपी की महाराजगंज जेल में बंद हैं।