12 सितंबर तृणमूल कांग्रेस की सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शहर में स्थित कार्यालय पहुंचीं। जिसके बाद वह साल्टलेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुई हैं। फ्लैट धोखाधड़ी मामले में सांसद को पूछताछ का सामना करना पड़ रहा है।
Bengal: अभिनेत्री से नेता बनी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां से ED पूछताछ कर रही है। कोलकाता के ED दफ्तर में नुसरत से धोखाधड़ी मामले में सवाल-जवाब किया जा रहा है। ED ने नुसरत जहां को पेश होने के लिए समन भेजा था। नुसरत जहां पर आरोप है, कि 2 कमरों का फ्लैट देने के नाम पर 500 लोगों से पैसे लिए गये, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी फ्लैट नहीं दिया गया। बशीरहाट से तृणमूल सांसद ने इस धोखाधड़ी मामले में सभी आरोपों से इनकार किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह जांच में सहयोग करेंगी। उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने मई 2017 में कंपनी से लिया गया कर्ज ब्याज सहित चुका दिया था और तब से उनका कंपनी से कोई संपर्क नहीं है।
करोड़ों के धोखाधड़ी मामले में हो रही पूछताछ…
बता दें कि 2014-15 में 400 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने एक कंपनी में पैसा जमा किया था। इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति से 5.5 लाख रुपये लिए गए और उन्हें इसके बदले में 1,000 वर्ग फुट का फ्लैट देने का वादा किया गया था। हालांकि, ऐसा नहीं किया गया और न तो किसी को फ्लैट मिला और न ही पैसे वापस दिए गए।
फ्लैट बिक्री के मामले में नुसरत पर फ्रॉड करने का आरोप…
घटना के बाद नुसरत जहां ने कोलकाता प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि शिकायत किए जाने से काफी पहले ही उन्होंने कंपनी या संगठन छोड़ दिया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्होंने संबंधित कंपनी से कई करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। उन्होंने कर्ज का पैसा चुका दिया है। उन्होंने कहा था कि उन्होंने उस कंपनी से लोन लिया था। 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार 285 रुपए का कर्ज लिया था। 2017 में उन्होंने कंपनी को ब्याज समेत करोड़ 40 लाख 71 हजार 995 रुपए लौटा दिए थे। इसके बाद नुसरत से पूछा गया कि उन्होंने बैंक से लोन लेने के बजाय किसी कंपनी से लोन क्यों लिया? यह सुनकर तृणमूल सांसद नुसरत जहां प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चली गईं।
निदेशक को भी किया तलब…
हालांकि, इस मामले में जांच एजेंसी ने उक्त कार्पोरेट इकाई सेवन सेंस इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के एक अन्य निदेशक राकेश सिंह को भी तलब किया है। इन्हें भी 12 सितंबर को कोलकाता के साल्टलेक स्थित केंद्रीय एजेंसी के सीजीओ कांप्लेक्स कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
बीजेपी नेता की शिकायत पर शुरू हुई जांच…
बीजेपी नेता शंकुदेव ने इस संबंध में एक शिकायत कोलकाता स्थित ईडी के रीजनल दफ्तर में दर्ज कराई। जिस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के साथ धोखाधड़ी हुई, उस दौरान नुसरत जहां कंपनी की एकमात्र निदेशक थी। जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। हालांकि, तृणमुल सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारती रही हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी किसी कंपनी से नहीं जुड़ी हैं और मामले की जांच में पूरा सहयोग देंगी। रियल एस्टेट कंपनी पर 23 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी का आरोप है।