Delhi Coaching Basement Incident: दिल्ली में शनिवार, 27 जुलाई की शाम हुई बारिश के कारण राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में स्थित राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट (Rao IS Coaching Institute) के बेसमेंट में पानी भर गया. इस दुर्घटना में यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत हो गई. मृतकों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल हैं. यह जानकारी सामने आई है कि राव आईएस कोचिंग इंस्टीट्यूट को 9 जुलाई 2024 को ही फायर एनओसी मिली थी.
Read More: PM मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम, Paris Olympics, आम बजट 2024 और सामाजिक पहल पर चर्चा
फायर NOC के बावजूद बेसमेंट का लाइब्रेरी के रूप में उपयोग

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में दो बेसमेंट थे. एनओसी के अनुसार बेसमेंट को स्टोरेज के लिए इस्तेमाल करने की अनुमति थी, लेकिन लाइब्रेरी बनाकर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था. इस हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे में मृत छात्रों की पहचान

हादसे में मृत छात्र नेविन डाल्विन, जो कि केरल का रहने वाला था और पिछले आठ महीनों से तैयारी कर रहा था. अन्य मृत छात्राओं में तानिया सोनी (25), विजय कुमार की पुत्री और श्रेया यादव (25), राजेंद्र यादव की पुत्री शामिल हैं. श्रेया यादव ने जून/जुलाई में ही कोचिंग सेंटर में एडमिशन लिया था और वह यूपी के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkar Nagar) की रहने वाली थी. श्रेया यादव के चाचा धर्मेंद्र यादव राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल (Ram Manohar Lohia Hospital) में ही मौजूद हैं.वहीं तानिया सोनी के माता-पिता तेलंगाना से दिल्ली पहुंचे हैं और शव को देखने की अनुमति न मिलने पर थाने चले गए.
Read More: Hathras Bus Accident: मथुरा-सोरों मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 14 घायल
पुलिस की कार्रवाई और मामले की जांच

डीसीपी हर्षवर्धन (DCP Harshvardhan )ने बताया कि बेसमेंट से तीन शव बरामद किए गए हैं और उनकी पहचान हो चुकी है. पुलिस ने इस मामले में राजेंद्र नगर थाने में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है और कोचिंग सेंटर बिल्डिंग सिस्टम के मैनेजमेंट और ड्रेनेज सिस्टम से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
मामले की जांच जारी
आपको बता दे कि मामले की जांच जारी है. जांच में पता चला है कि बेसमेंट में लाइब्रेरी थी, जहां आमतौर पर 30 से 35 बच्चे रहते थे. अचानक पानी तेजी से भरने लगा, जिससे छात्र बेसमेंट में बेंच के ऊपर खड़े हो गए. पानी के दबाव से बेसमेंट के कांच टूटने लगे, जिससे यह हादसा हुआ.
Read More: Maharashtra Politics: ‘सौतेले भाई’ कह कर सीएम Eknath Shinde ने किस पर साधा निशाना?