Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल को होंगे. ऐसे समय में शिवसेना उद्धव गुट की पार्टी को आज एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, चुनाव प्रचार के लिए शिवसेना उद्धव गुट के प्रमोशन सॉन्ग में भवानी शब्द के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हे नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग के अनुसार भवानी शब्द का इस्तेमाल हिन्दू धर्म मे “देवी” के लिए किया जाता है. ऐसे में इस गाने में धार्मिक नारे पर चुनाव आयोग ने आपत्ति जताई है.
Read More:‘इंडी’ गठबंधन का महाजुटान आज, 28 दल के नेता होंगे शामिल..
चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘आयोग को जो भी कार्रवाई करनी है करे, लेकिन पहले मोदी और अमित शाह पर करे.’
क्या है विवाद?
बता दे कि, 16 अप्रैल को पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल पर मशाल सॉन्ग का एक वीडियों शेयर किया गया था. इस वीडियो के अंत में शिवसेना समर्थकों को जय भवानी का नारा लगाते हुए सुना जा सकता है। वही, वीडियो शेयर करते हुए शिवसेना की तरफ से लिखा गया था “तानाशाही के खिलाफ शिवसेना की मशाल जलेगी. शिव सेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का आधिकृत प्रचार गीत.” वीडियो के अंत में ठाकरे परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ देखा गया है. इसमें बाला साहेब ठाकरे के साथ उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे भी नजर आ रहे है.
Read More:85साल की उम्र में ‘सुपर नटवरलाल’ की मौत, जानिए शातिर अपराधी की Full Story…
“दिलो-दिमाग पर छाएगां ये गाना”
चुनाव आयोग द्वारा नोटिस मिलने पर उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, इससे पहले जब शिवसेना बंटी नहीं थी, तब ‘जात गोत्र अन धर्म आमुचा. शिवसेना शिवसेना शिवसेना.’ इस गीत ने महाराष्ट्र में तहलका मचा दिया था. आज भी जब ये गीत बजता है, तो शिवसैनिकों में एक नया जोश पैदा होता है. शिवसेना को अब नया चुनाव चिह्न मशाल मिला है. ऐसे में अब ये गाना भी पहले की तरह हर किसी के दिलो-दिमाग पर छा जाएगा.
Read More:विपक्ष के संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने जैसे आरोपों पर JP Nadda का जवाब..
“हमने बजेपी की तरह हिन्दू धर्म पर वोट की भीख नही मांगी”
मीडिया से बात करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि, “हमने बजेपी की तरह हिन्दू धर्म पर वोट की भीख नही मांगी. नाही कहा कि जो “जय भवानी” कहेगा..उसे वोट देना है, लेकिन फिर भी हमे चुनाव आयोग ने नोटिस हमें भेजा. चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र का अपमान किया. भवानी तुलजा भवानी महाराष्ट्र की कुल देवी है. उनका अपमान हम बिल्कुल बर्दाश्त नही करेंगे. हम अपने थीं सांग में से भवानी और हिन्दू धर्म नही हटाएंगे. अगर चुनाव आयोग करवाई करता है तो करे. अगर चुनाव आयोग हम पर करवाई करेगी तो उन्हें पहले उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर करवाई करनी होगी. आज चुनाव आयोग जय भवानी बोलने पर आपत्ति जताया है, कल जय शिवाजी बोलने पर आपत्ति जताएंगे, ये बर्दाश्त नही किया जाएगा.”
Read More:Rahul Gandhi ने X पर ट्रेन का वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर उठाए सवाल