Ladakh Earthquake: कारगिल में भूकंप के झटके से हिली धरती। भुकंप की तीव्र रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई है। कारगिल में भूकंप रविवार को दोपहर दो बजकर 42 मिनट पर आई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है।इससे पहले लद्दाख में तीन जनवरी को भूकंप के झटके दर्ज किए गए।
Read more : Bharat Mobility Global Expo में बोले PM मोदी- विकसित बनने की ओर भारत तेजी से बढ़ रहा..
भुकप होता क्या है..
जानकारी के मुताबिक हमारी पृथ्वी प्रमुख तौर पर चार परतों से बनी है। यानी इनर कोर (Inner Core), आउटर कोर (Outer Core), मैंटल (Mantle) और क्रस्ट (Crust)।बता दे कि क्रस्ट सबसे ऊपरी परत होती है। इसके बाद होता है मैंटल। ये दोनों मिलकर बनाते हैं लीथोस्फेयर (Lithosphere) लीथोस्फेयर की मोटाई 50 किलोमीटर है।
जो अलग-अलग परतों वाली प्लेटस भी कहते है।धरती के अंदर सात टेक्टोनिक प्लेट्स हैं।और ये प्लेट्स लगातार घूमती रहती हैं।बता दे कि जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं। तो रगड़ती हैं। इसके साथ एकदूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूरजाती हैं, तब जमीन हिलने लगती है।वहीं इसे ही भूकंप कहते हैं। भूकंप को नापने के लिए रिक्टर पैमाने का इस्तेमाल करते हैं। जिसे रिक्टर मैग्नीट्यूड स्केल कहते है।
Read more : CM अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम!
भूकंप से बचाव कैसे करें..
आप घर के बाहर हों तो जहां हों वहां से आप न हिलें। तथापि बिल्डिंग, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों तथा बिजली/टेलीफोन आदि की तारों आदि से दूर रहें। यदि आप किसी खुली जगह पर हों तो वहां तब तक रुके रहें जब तक कि भूकंप के झटके न रुक जाएं। सबसे बड़ा खतरा बिल्डिंग के बाहर, निकास द्वारों तथा इसकी बाहरी दीवारों के पास होता है।