Budaun Murder Case: बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या के मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में मुठभेड़ में मारे गये मुख्य आरोपी साजिद के भाई एवं सह आरोपी जावेद ने बरेली में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने बरेली से उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ के लिए आरोपी को बंदायू लेकर आई. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि हत्या के पहले क्या क्या हुआ था.
read more: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामविलास का बड़ा बयान,कहा- “जेल से ही केजरीवाल चलाएंगे सरकार”
‘साजिद सुबह 8.30 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे’
आपको बता दे कि जावेद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वारदात बीते मंगलवार को शाम लगभग 7 से 8 बजे के बीच हुई. उससे पहले मैं और साजिद सुबह 8.30 बजे अपनी दुकान पर पहुंचे थे. दुकान खोलने के बाद साजिद ने कई ग्राहकों की शेविंग और कटिंग की.उसके बाद ही उसकी तबियत थोड़ी खराब लग रही है.डॉक्टर के पास जाने की बात कह कर वह वहां से चला गया.
साजिद ने चिकन बनाने के लिए बोला
जावेद ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोपहर तकरीबन 2 बजे साजिद वापस दुकान पर आया और बोले कि उसका मन नहीं लग रहा है. इसके बाद हम दोनों ही लोग घर चले गए. घर पहुंचने पर साजिद ने चिकन बनाने के लिए बोला. लेकिन बाद में उसने उल्टी जैसा लग रहा है बोलकर चिकन खाने से मना कर दिया और फिर वहां से चला गया. उसके बाद फिर जब शाम में दुकान पर आया तो उसके पास में चाकू था. जावेद के पूछने पर कि चाकू का क्या काम तो उसने कहा कि रमजान का महीना है इसलिए गोश्त काटने के लिए काम आएगा. फिर शाम के 7 बजे जब घर जाने का समय आया तो साजिद ने विनोद सिंह के घर जाने को कहा.
‘साजिद ने मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा’
जावेद ने बताया कि जब हम विनोद के घर पहुंचे तो साजिद ने मुझे बाहर इंतजार करने के लिए कहा. फिर वह अंदर चला गया. जब साजिद घर से बाहर निकला तो उसके कपड़े खून से सने हुए थे. जावेद का कहना है कि वह काफी घबरा गया और दोनों वहां से भागने लगे. इस दौरान पब्लिक ने पड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों ही वहां से फरार हो घए. उसके कुछ घंटो बादज ही पुलिस ने साजिद को मुठभेड़ में मार गिराया.
read more: हाईकोर्ट के आदेश के बाद MPके इस ऐतिहासिक स्थल पर ASI ने शुरू किया सर्वे…