बुलन्दशहर संवाददाता- विशाल कुमार गर्ग…
बुलन्दशहर में आज तड़के सो रहे परिवार पर मकान का लिंटर भरभरा कर गिर गया। लिंटर के मलबे में दबने से पति पत्नी और उनके दो बेटों की दर्दनाक मौत हो गई।
हालांकि राहत बचाव कार्य में लगी टीम ने ग्रामीणों की मदद से 8 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। घटना स्थल सकरा होने की वजह से राहत बचाव कार्य में रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा। डीएम और एसएसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे परिवार के 8 सदस्य…
बुलन्दशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गाव मवई में तड़के सुबह चार बजे राजपाल सिंह के मकान का लिंटर भरभरा कर गिर गया। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय राजपाल का परिवार मकान के ग्राउंड तल पर सो रहा था, इससे पहले की परिवार के लोग कुछ समझ पाते परिवार के सभी 12 सदस्य मलबे में दब गए। लिंटर गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुट गए।
READ MORE: जानकी एक्सप्रेस से चोरों ने पार किया 5 लाख के जेवरात, जीआरपी को दी गई सूचना
एसडीएम और सीओ स्याना की मौजूदगी राहत बचाव ऑपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे परिवार के 08 सदस्यों को बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया गया जहां, प्राथमिक उपचार के दौरान उनको छुट्टी दे दी गई। इस हादसे में परिवार के मुखिया राजपाल, उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई।
डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे…
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही हादसे के बाद गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया गया है राजपाल ने अपने पुराने घर की पहली मंजिल पर 18 घण्टे पहले लिंटर डाला था, बारिश होने की वजह से लिंटर की सपोर्ट के गिरने से लिंटर अचानक भरभरा कर गिरा। जिससे ये हादसा हुआ। डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे पीड़ित परिवार को सांत्वना दी। प्रत्येक मृतक को चार चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा भी डीएम ने की है और मुख्यमंत्री सीएम योगी ने भी हादसे पर गहरा दुख जाहिर किया है। डीएम ने बताया शासन की मदद के साथ मकान की क्षतिपूर्ति और अन्य योजनाओं का लाभ भी पीड़ित परिवार को दिया जाएगा।