बिजनौर संवाददाता- अखिलेश श्रीवास्तव…
बिजनौर थाना क्षेत्र के मेड़ईखेड़ा गांव स्थित एक मकान में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई। महिला का शव घर के बेड पर बेशुध हालत में पड़ा था। काम से वापस जब पति घर लौटा तो मामले का खुलासा हुआ।

मृतका के शरीर पर कई जगह चोट के निशान होने के साथ ही उसके दाहिने हाथ की चूडिय़ां टूटी मिली। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर बिजनौर थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान ज्योति यादव (22) के रूप में हुई है। वहीं, ज्योति के पति ने ससुराल पर हत्या का आरोप लगाया है।
परिवार के सहमति के बिना की थी शादी…

बिजनौर के परवर पश्चिम स्थित मेड़ई खेड़ा गांव निवासी रमाशंकर यादव की बेटी ज्योति यादव (22) ने करीब 2 वर्ष पहले अपने परिवार की बिना सहमति के गांव के ही रहने वाले रमेश यादव के बेटे आलोक से लव मैरिज किया था। जिसके बाद से ज्योति आलोक के घर पर ही रह रही थी। आलोक बिजनौर स्थित एक स्कूल में वैन चालक होने के कारण रोजाना की तरह मंगलवार सुबह करीब 6.45 बजे घर से स्कूल चला गया। आलोक की कक्षा चार में पढऩे वाली छोटी बहन 9 वर्षीय अलका भी उसके साथ उसी स्कूल चली गई। वहीं आलोक की 15 वर्षीय बहन मोहनलालगंज स्थित स्कूल में पढऩे चली गई. जबकि आलोक का पिता रमेश यादव और मां अनुपमा गांव से कुछ दूर स्थित रायसिंह खेड़ा गांव में धान की रोपाई कराने चले गए.
Read more: रईस को आईएसआई एजेंट बनाने वाला गिरफ्तार…
वारदात के दौरान घर में अकेली थी ज्योति…

इस दौरान ज्योति घर में अकेले ही थी, दोपहर करीब तीन बजे आलोक अपनी छोटी बहन अलका के साथ स्कूल से वापस घर पहुंचा तो घर के दरवाजे खुले होने के साथ ही कमरे में टीवी चल रही थी. वहीं, ज्योति बेड पर बेशुध हालत में पड़ी थी. उसके दाहिने हाथ की चूडिय़ां टूटी होने के साथ ही गले और चेहरे के अलावा शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. जिसके बाद आलोक ने आनन-फानन ज्योति को मोहनलालगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मायके वालों पर लगाया हत्या का आरोप…

पुलिस बयान में आलोक ने बताया कि वह घरवालों के बिना मर्जी से शादी करने पर बीते दिनों ज्योति के मायके वालों ने उसकी हत्या करने की धमकी भी दी थी। वहीं, दूसरी तरफ ज्योति के मायके वालों ने आलोक पर हत्या का आरोप लगाया है। मामले में बिजनौर थाना इंस्पेक्टर अरविंद राणा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का खुलासा होगा। तफ्तीश पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।