DRDO Recruitment 2023: अगर आप कंपटीशन की तैयारी कर रहे है, और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। नौकरी की तालाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से अपरेंटिस के 32 पदो पर वैकेंसी निकली है। DRDO Recruitment भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 29 नवंबर से शुरु हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2023 है। योग्य और इच्छुक पुरुष/ महिला उम्मीदवार ( DRDO) की ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवदेन कर सकेंगे।
पद
- अपरेंटिस – 32
शैक्षिक – योग्यता
डीआरडीओ की ओर से निकले अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
आयु – सीमा
अपरेंटिस पदो पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 14 साल और अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए, वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यू उम्मीदवारो को सरकारी नियमों के अनुसार आयु- सीमा में छूट दी जाएगी। बता दें कि उम्मीदवारों की आयु- सीमा सरकारी नियमों के मुताबिक तय की गई है।
Read More: टेक कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव को बनाया शिकार, आधार कार्ड डिटेल से लगाया 4 करोड़ का चूना
आवेदन – शुल्क
DRDO की ओर से निकले अपरेंटिस पदों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारो को कोई आवेदन शुल्क के छूट दी गई है।
चयन- प्रक्रिया
अपरेंटिस पदो पर चयन के लिए उम्मीदवारो को दो चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। उम्मीदवारो को मेरिट लिस्ट (merit list), और मेडिकल एग्जाम (medical exam),के आधार पर किया जाएगा।
वेतनमान
इन पदो पर चयन होने वाले उम्मीदवारो को हर महीने 7000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, हालांकि एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ई़सीडब्ल्यू के लिए आरक्षण सरकारी नियमो के अनुसार दिया जाएगा।
Read More: फेल हो गई INDIA गठबंधन की रणनीति 3 राज्यों में दिखा ‘मोदी की गारंटी’ का जादू…
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाम प्रत्र
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- कलर पासपोर्ट साइज की फोटो
- स्कैन किया गया हस्ताक्षर
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार आवेदन करने से पहले DRDO की ऑफिशियल बेवसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ लें।
- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं।
- अप्रेंटिस सेक्शन में नया अकाउंट बनाएं, पर क्लिक करें।
- सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा।
- पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
- मोबाइल नंबर और ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें।
- अब लॉगिन करें और अपने डॉक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रखें।