Tajinder Singh Bittu :लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत हो चुकी है । वहीं लोकसभा के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है। इस चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 102 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं। अगर हम पंजाब लोकसभा चुनाव की बात करें तो यहां के 13 लोकसभा सीटों पर चुनाव 1 जून को होगा।इस बीच कांग्रेस को चुनाव से पहले 2 बड़े झटके लगे है। वरिष्ठ नेता तजिंदर सिंह बिट्टू के अलावा पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर ने बीजेपी ज्वाइन की है।

आपको बता दें कि बिट्टू ने हिमाचल के सह प्रभारी के साथ-साथ एआईसीसी के सचिव पद से भी इस्तीफे का एलान किया है। जहां वो साल 2021 में हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किए गए थे, तो वहीं साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाने में उन्होंने तेजिंदर ने बड़ी भूमिका अदा की थी।
Read more : Amitabh Bachchan ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ फिर लौटने को तैयार,इस दिन से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन..
“कांग्रेस पार्टी मुद्दा से भटक चुकी है”
वहीं कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन करने पर तजिंदर सिंह बिट्टू ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि-” बहुत इमोशनल हूं कि कांग्रेस पार्टी को ऐसे छोड़ना पड़ा, वहां पर ऐसी परिस्थितियां बन गई है कि उसे छोड़ना पड़ा, इस पार्टी में मैंने 35 साल अपने लगाए है, कांग्रेस पार्टी मुद्दा से भटक चुकी है, मैं किसी के खिलाफ नहीं बोलना चाहता, मैंने पंजाब के भले के लिए सोचा और भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली।”

उन्होनें आग कहा कि -“पंजाब के लोगों के लिए अगर कोई सही विकल्प है तो वो भारतीय जनता पार्टी है, पीएम मोदी हैं, केंद्रीय मंत्री अमित शाह हैं और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं, इन तीनों की तिकड़ी से पंजाब का भला होने जा रहा हैं, पंजाब के लोगों से मैं यहीं कहना चाहता हूं कि वो पीएम मोदी की लिडरशिप में आस्था रखे तो आने वाला समय बड़ा सुनहरा होगा।”
Read more : Salman Khan के घर फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच का शॉकिंग खुलासा..
संतोख सिंह चौधरी की पत्नी ने छोड़ा हाथ का साथ

इसी के साथ कांग्रेस से पूर्व सांसद स्वर्गिय संतोख सिंह चौधरी की पत्नी कर्मजीत कौर ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। बात करें कर्मजीत कौर चौधरी की तो वो जालंधर से कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन पार्टी ने उनकी जगह पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी जालंधर से टिकट दे दिया, जिससे नाराज कर्मजीत कौर ने बीजेपी ज्वाइन कर ली, बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था। उनकी सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस की तरफ से कर्मजीत कौर को टिकट दिया गया था, लेकिन वे सुशील कुमार रिंकू से चुनाव हार गई थी।