अलीगढ़ संवाददाता : नितेश माहेश्वरी
अलीगढ़ : कहते हैं देश की तरक्की का रास्ता गांव से ही संभव है। जब गांव खुशहाल होंगे तो देश की तरक्की अपने आप होगी, लेकिन गांव का किसान दिन रात मेहनत करने के बाद भी अपनी तरक्की से कोसों दूर है। किसान को अपनी फसल के लिए जितनी यूरिया की आवश्यकता होती है, उससे ज्यादा अतिरिक्त लगेज दुकानदार द्वारा किसान को दिया जाता है। जिसकी वजह से यूरिया खरीदने वाले किसानों को अतिरिक्त रुपया खर्च करना पड़ता है, एवं सरकारी रेट निर्धारित होने के बाद भी किसानों को यूरिया अतिरिक्त मूल्य पर दिया जाता है अब देखना यह होगा कि क्या ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जिला कृषि अधिकारी कार्यवाही करेंगे।
READ MORE : कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति वृक्षारोपण महाअभियान में करेंगे सहभागिता..
दरअसल मामला अलीगढ़ जिले का है। जहां गांव में इस समय धान की खेती की रोपाई की जा रही है। जिसको लेकर किसान को यूरिया की आवश्यकता होती है। वही किसानों ने बताया कि यूरिया खरीदते समय दुकानदारों द्वारा यूरिया के साथ अतिरिक्त लगेज देने की बात कही जाती है। जो लगेज किसान को दिया जाता है उसको किसान को कोई आवश्यकता खेती के लिए नहीं होती है। यदि यूरिया के मूल्य की बात की जाए तो किसानों ने बताया कि सरकारी मूल्य से अतिरिक्त मूल्य लेकर किसानों को यूरिया बेचा जा रहा है। कुछ किसानों के द्वारा इस बात की लिखित शिकायत जिला कृषि अधिकारी एवं अलीगढ़ जिला अधिकारी को भी दी गई है।
दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त
जब इस पूरे मामले में जिला कृषि अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी भी दुकानदार द्वारा किसान को जबरदस्ती यूरिया के साथ अतिरिक्त लगेज नहीं दिया जा सकता, यदि किसी भी दुकानदार के द्वारा जबरदस्ती यूरिया के साथ अतिरिक्त लगेज दिया जा रहा है तो ऐसे दुकानदार की किसान के द्वारा शिकायत आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
शासन की ओर से ऐसा कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है कि किसान को अतिरिक्त लगेज लेना होगा, यदि किसानों के माध्यम से अलीगढ़ जिले की किसी भी गांव से इस तरह की समस्या हमारे समक्ष आती है तो उस दुकानदार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि हमारे द्वारा इस तरह की शिकायत आने पर बहुत से दुकानदारों का लाइसेंस भी निरस्त किया गया है। यदि आगामी भी इस तरह की हमारे पास शिकायतें आएगी तो हम कार्यवाही कर ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त करेंगे।