Loksabha Election : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में होने वाले मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील और संवेदनशील गांव का निरीक्षण किया। और मतदाताओं से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
Read more : UP विधानसभा की 4 सीटों पर उपचुनाव का हुआ ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग..
90 आपराधिक लोगों को जिला बदर कर दिया
दरअसल लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद बागपत में दूसरे चरण में मतदान होगा। मतदान को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। वही पुलिस भी अपराधिक व्यक्तियों पर कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने 250 लोगों को चिन्हित करते हुए 90 आपराधिक लोगों को जिला बदर कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया भी जा रहा है।
Read more : ” मैं 2024 या 2029 नहीं, 2047 के चुनाव के लिए तैयार हूं”- PM मोदी
बागपत लोकसभा में पांच विधानसभाए
इतना ही नही चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट ओर जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज संवेदनशील और अति संवेदनशील गांव का दौरा किया, और भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की है। बागपत लोकसभा में पांच विधानसभाए हैं।
Read more : आज का राशिफल: 17-March-2024 , aaj-ka-rashifal- 17-03-2024
पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दे रही
जिसमें बागपत की छपरौली, बड़ौत और बागपत तथा गाजियाबाद की मुरादनगर और मेरठ की सिवालखास को मिलाकर बागपत लोकसभा बनाई गई है। आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने नगर पालिका, नगर निगम ओर जिला प्रशासन के सहयोग से प्रचार के लिए लगे होर्डिंग को उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जगह-जगह विभिन्न पार्टियों के लगे पोस्ट को पीले पंजे के माध्यम से हटाया गया है। कुल मिलाकर चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तेद दिखाई दे रही है।