मथुरा कृष्ण जन्मभूमि – शाही ईदगाह मस्जिद विवाद (Krishna Janmabhoomi-Shahi Eidgah Mosque dispute) के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने (Allahabad High Court) ने हिंदू पक्ष को ओर से दायर याचिका पर फैसला सुना दिया है। मथुरा ईदगाह परिसर के सर्वे के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। कोर्ट से मिली हरी झंडी के बाद बागेश्वर धाम के बाबा पंड़ित धीरेन्द्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। धीरेंन्द्र शास्त्री ने कहा..कि यह सभी हिंदुओं की जीत है…उन्होंने आगे कहा कि जहां नही खुदा है, अब वहां भी खुदेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह श्रीराम का देश है, यहां पर राम नही निकलेंगे तो क्या अकबर, बाबर निकलेंगे। धीरेन्द्र शास्त्री के अलावा कथावाचक बाबा देवकीनंदन ठाकुर ने हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया बयान
दरअसल, गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर से सटे शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के सर्वे को मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर के सर्वेक्षण के लिए अदालत की निगरानी में एक एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति की मांग स्वीकार कर ली है।
शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर हाईकोर्ट की ओर से आये फैसले को लेकर धीरेंन्द्र शास्त्री ने सभी हिंदुओं की जीत है और आगे भी चलकर होती रहेगी। ” जहां नही खुदा अब वहां भी खुदेगा” यह रघुबर का देश है यहां पर राम नही निकलेंगे तो क्या बाबर और अकबर निकलेंगे। अगर यह बात जिसे समझ में नही आ रही है तो वह अपना इलाज करवा लेना चाहिए।
Read More: तीन तलाक और हलाला के डर से ‘असमत’ अब बनी ‘नेहा’ CM योगी से मांगी मदद
बड़े- बड़े नेता आते है दरबार
बागेस्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनके दरबार में देश के हर जगह से बड़े- बड़े राजनीति के नेता आते है, उन्होंने कहा कि उनको राजनीति से कोई मतलब नही है, उन्हें मतलब है कि वह अपनी विचार धारा बदले। वह हमारे दरबार से कुछ लेकर जाएं। हनुमान जी को अपना ले। जिससे सभी लोगो का कल्याण हो। धीरेंन्द्र ने हम हिंदुओं को जोड़े रहते है। उनका काम किसी धर्म का विभाजन करना नही है, बल्कि लोगो को जोड़ना है। धीरेंन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि मेरी किसी भी धर्म के साथ लड़ाई नही है, बल्कि सत्य की लड़ाई है।
Read More: संसद सुरक्षा के आरोपियों की कुंडली खंगालने में जुटी 5 राज्यों की पुलिस
देवकीनंदन ठाकुर की प्रतिक्रिया
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि – शाही ईदगाह मस्जिद विवाद को लेकर हाईकोर्ट के आये फैसले के बाद सनातन धर्म के बाबाओं ने कोर्ट का स्वागत किया है। कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने इलाहाबाद कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह सनातनियों की जीत है, ठाकुर ने कहा कि जो पूर्व काल में कुछ लोगों ने सनातन धर्म की भावनाओं को आहत किया था। सनातन धर्म को मिटाने का प्रयास किया गया था, उन्होंने कहा कि ये बड़े दुख की बात है कि हमारे देश में 100 करोड़ सनातनी है, वहां उनके आराध्य राम, कृष्ण और शिव की पूजा करते है। हमारे पूर्वज भगवान की पूजा- अर्चना न जाने कितने लोग उनमें आस्था रखते हैं, उन्हीं देवालयों को तोड़कर, अपमानित करने का प्रयास धूर्तों ने किया था, बाहरी आक्रांताओं ने किया था.