एटा संवाददाता: नंदकुमार
Kasganj: यूपी के कासगंज से खबर है जहां एटा लोकसभा क्षेत्र से दो बार के पूर्व सांसद के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. कहा जाता था कि समाजवादी पार्टी की जब स्थापना की गई तो कुंवर देवेंद्र सिंह यादव पार्टी फण्ड देने वाले सबसे बड़े नेता थे. शराब कारोबारी के रूप में पहचान बनाने वाले नेता देवेंद्र सिंह यादव के रसूख से पार्टी के तत्कालीन अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव उनसे पूछ कर ही एटा,बदायूं और अलीगढ़ मैं टिकिट तय किया करते थे.
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उनपर पार्टी नीतियों के उलट बीजेपी की मदद करने के आरोप सपा जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने लगाए थे. उत्तर प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश के कई राज्यों में बड़े शराब कारोबारी देवेंद्र सिंह यादव ने अपने स्वाभिमान के प्रति कभी समझौता नही किया और आज बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पहली बार अपने निवास कासगंज नगर पहुंचे. उनके आगमन पर उनके समर्थकों में भारी जोश दिखा, जो एटा लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी देवेश शाक्य की भारी पड़ सकता है।
read more: ‘जहां तुमने बनाया गंगा द्वार, वहीं गंदगी का अंबार’Akhilesh ने सोशल मीडिया के जरिये ली चुटकी!
देवेंद्र सिंह यादव ने सपा के खिलाफ क्या बोला?
पहली बार बीजेपी का भगवा पहनकर कासगंज नगर पहुंचे देवेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से वार्ता के दौरान मौजूदा समाजवादी पार्टी के नेताओं पर कुछ ऐसा बोल दिया कि सुनने वाले हैरत मैं पड़ गए। पूर्व सांसद ने सपा पर आरोप लगाया है कि उसमें शामिल हुए नए नेताओं के चरित्र सही नही है. उसमें अराजक तत्वों की भरमार हो गई है. वो जनभावनाओं की बल्कि खुद के स्वार्थ की सिद्धि में लगे हुए हैं, जिस पार्टी मैं जिलाध्यक्ष ही अपराधी और चरित्र ही व्यक्तित्व का होगा. उसकी कार्यकारिणी कैसी होगी और उसका जनाधार कितना होगा ये तो सपा नेतृत्व ही जान सकता है।
भाजपा का दामन थामने पर क्या बोले देवेंद्र सिंह?
बीजेपी ज्वाइन करना मेरी मजबूरी नही बल्कि स्वेच्छा है. पीएम मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश सुरक्षित है. हर दिशा मे विकास की गति बढ़ी है. ऐसे में तीसरी बार मोदी जी को पीएम बनाने के लिए उनकी नीतियों और रीतियों से प्रभावित होकर भाजपा मैं आया हूं और सम्पूर्ण जीवन इसी पार्टी मैं रहूंगा. बहरहाल देवेंद्र सिंह यादव जैसे व्यक्तित्व के नेता का सपा को छोड़ना पार्टी को कितना नुकसान पहुंचा सकता है। इसी गणित में सपाई लगे हुए हैं।
read more: कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष Pallav Dubey ने राष्ट्रीय और राज्य चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप