Global Investors Summit 2023: यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का इस बार आयोजन होने जा रहा है। जिसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही सीएम धामी ने इस अवसर पर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बनाए गए मीडिया सेंटर्स का भी उद्घाटन किया।
read more: पूर्व PM पंडित नेहरू की गलती से बना POK, लोकसभा में बोले Amit Shah
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने वाले सभी मेहमानों के लिए व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं,साथ ही सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए भी तेजी के साथ काम करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसमें अब तक ढाई लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं.राज्य में निवेश आने से स्थानीय लोगों के रोजगार में तेजी से वृद्धि होगी युवाओं को रोजगार के अवसर अपने राज्य में मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मीडिया को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की जानकारी देते हुए बताया कि, हमने शुरू से ये सोचा था कि राज्य में बड़ा निवेश आएगा निवेश सिर्फ एमओयू पर हस्ताक्षर तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि ये आगे भी बढ़ेगा।हम निवेशकों के साथ अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुके हैं। और प्रस्ताव आए हैं, कल तक और एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे.इस समिट से निवेश और व्यापार बढ़ेगा।
8 दिसंबर को PM मोदी करेंगे उद्घाटन
आपको बता दें कि,राज्य में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश-विदेश के तमाम बड़े उद्योगपतियों को राज्य में इन्वेस्ट के लिए आमंत्रित किया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन 8 दिसंबर को PM मोदी करेंगे।वहीं इससे पहले देश-विदेश से आने वाले निवेशकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देश और विदेश में कई रोड शो भी किए थे।
read more: घटती जन्मदर पर चिंतित तानाशाह शासक,आंसू पोंछते Video हुआ वायरल
देश-विदेश के दिग्गज उद्योगपति होंगे शामिल
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक 1 हजार लोगों की मानव श्रृंखला बनाई जाएगी.उद्घाटन सत्र में देश के बड़े नामचीन उद्योगपतियों का संबोधन भी होगा शिखर सम्मेलन में दुनिया भर से हजारों निवेशक और प्रतिनिधि भाग उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसके अलावा इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री,विभिन्न देशों के राजदूत, भी मौजूद रहेंगे.कार्यक्रम को मुकेश अंबानी,गौतम अडानी,संजीव पुरी,सज्जन जिंदल,बाबा रामदेव और चरणजीत बनर्जी भी संबोधित करेंगे।