लखनऊ संवाददाता- vivek sahi…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में साल 2017 के एमबीबीएस बैच के छात्रों ने प्रदर्शन किया अपनी इंटर्नशिप पूरी कर चुके छात्रों का यह कहना है, कि 2 महीने बाद भी उनको परमानेंट रजिस्ट्रेशन नहीं मिल सका है।
जिसकी वजह से ना तो वो नीत पीजी की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं, और ना ही कहीं प्रैक्टिस कर सकते हैं, पिछले 2 महीनों से कॉलेज प्रशासन लगातार आश्वासन पर आश्वासन दे रहा है, लेकिन अब तक छात्रों का परमानेंट रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है।
सड़क पर उतरे भावी डॉक्टर्स…
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्र अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कुछ देर तक यातायात भी बाधित रही और भीषण जाम की स्थिति को भी देखा गया. छात्र लगातार कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा इस मामले में लापरवाही बढ़ती जा रही है जिससे सभी छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
Read more: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM ओ.पी. सोनी Court में होंगे पेश…
क्या है पूरा मामला…
राम मनोहर लोहिया संस्थान के छात्रों की अगर माने तो उनके अनुसार नेशनल मेडिकल कमिशन ने अब तक इन छात्रों को रजिस्ट्रेशन नहीं दिया है जिसकी वजह से इन छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों ने टीवी से खास बातचीत में बताया कि बिना परमानेंट रजिस्ट्रेशन के नोटों कोई छात्र नीत पीजी के काउंसलिंग में भाग ले सकता है और ना ही कहीं प्रैक्टिस कर सकता है।
ऐसे में कॉलेज प्रशासन को सभी छात्रों की बात को मांगते हुए तुरंत NMC यानी नेशनल मेडिकल कमिशन से संपर्क करते हुए छात्रों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफ़ेसर सोनिया नित्यानंद ने प्राइम टीवी से खास बातचीत में कहा छात्रों का प्रमाण रजिस्ट्रेशन नंबर समय से उपलब्ध हो जाएगा नेशनल मेडिकल कमिशन यानी एलएमसी की प्रक्रिया अलग होती है और अलग-अलग समय में अलग-अलग कॉलेजों को परमानेंट रजिस्ट्रेशन दिया जाता है।