पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर पांच वर्षो से बंद ट्रेनों का संचालन
पीलीभीत संवाददाता- अमित पाल
पूरनपुर। पीलीभीत-मैलानी मार्ग पर ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है। इसके चलते आम जन मानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीआरएस होने के बावजूद अभी तक संचालन नहीं हो सका है। इससे खफा लोगों ने रेलवे स्टेशन पर एकत्र होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर ट्रेनों का संचालन कराए जाने की मांग की है।
वर्ष 2018 तक मैलानी के लिए मीटर गेज की ट्रेनें चल रही थी।इसको हटाकर इस रूट पर ब्रॉडगेज का काम शुरू किया गया। बड़ी रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। मैलानी से शाहगढ तक काम पूरा हो चुका है। महीनों पहले विभागीय अधिकारी अंतिम निरीक्षण भी कर चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं किया गया। रेल विभाग ने मैलानी से शाहगढ तक का काम पूरा होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू करने की बात कही थी।
Read More: नवादा में ड्यूटी के दौरान जवान की मौत, लापरवाही को लेकर रोष
लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। इससे व्यापारियों, छात्रों के अलावा आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ट्रेनों का संचालन न होने से खफा दर्जनों लोगों ने सपा नेता हाजी लाडले के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए सपाईयों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
उन्होंने कहा ट्रेनो का संचालन न होने से व्यापारी, छात्रों के अलावा आम जन मानस को डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। उसके बावजूद अभी तक मैलानी के लिए ट्रेनों का संचालन शुरु नही किया जा रहा है। शीघ्र ही ट्रेनो का संचालन कराया जाना चाहिए जिससे समस्या से निजात मिल सके। प्रदर्शन करने वालो में सपा नगर अध्यक्ष हाजी लाडले, इरफान, मोहम्मद एजाज, जावेद, छोटे, शाकिर, साबिर सहित कई मौजूद रहे।