Prajwal Revanna Sex scandal Case : जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर सेक्स स्कैंडल में शामिल होने के आरोप पर कर्नाटक की सियासत में सियासी घमासान मचा हुआ है.इस बीच रेवन्ना परिवार के पूर्व ड्राइवर ने प्रज्वल रेवन्ना के वीडियो कैसे लीक हुए इस पर से पर्दा उठाया है.उसने बताया कि,ये वीडियो उसने बीजेपी नेता देवराजे गौड़ा को सौंपे थे जिसने महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कही थी.रेवन्ना परिवार के इस ड्राइवर क नाम कार्तिक है.जिसने दावा किया है कि,रेवन्ना फैमिली ने उसे काफी परेशान किया और उसकी जमीन का कुछ हिस्सा भी जबरन अपने नाम करवा लिया इससे तंग आकर उसने देवराजे गौड़ा से संपर्क किया था।
Read more : “गरीबों के हमेशा ज्यादा बच्चे होते हैं, मेरे पांच हैं…”PM मोदी के मुस्लिम वाले बयान पर खड़गे का वार
पूर्व ड्राइवर ने BJP नेता को सौंपे थे वीडियो

कार्तिक ने एक वीडियो जारी करके कहा,मुझे नहीं पता कि,गौड़ा ने किसको पेन ड्राइव बांटी या फिर भाजपा के लोगों ने ऐसा किया.मैंने तो पेन ड्राइव उनके अलावा किसी और को नहीं दिया.अब वे आरोप लगा रहे हैं कि,उनके वीडियो को मैंने कांग्रेस नेताओं को दिया.कार्तिक ने कहा कि,अगर मुझे कांग्रेस नेताओं को इन वीडियो को देना होता तो मैं न्याय के लिए उनके पास ही क्यों गया होता?
Read more : फर्जी तरीके से नौकरी पाए सभी 9 शिक्षकों पर दर्ज हुई FIR, एक ने दिया इस्तीफा..
SIT ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया

इस बीच सेक्स स्कैंडल मामले में फंसे जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना और उनके विधायक पिता एचडी रेवन्ना को एसआईटी ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है.बाप-बेटे दोनों को एसआईटी ने जल्द पेश होने के लिए कहा है.एसआईटी ने ये नोटिस उनकी मेड की शिकायत पर दोनों के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर एफआईआर दर्ज होने के बाद भेजा है और पूछताछ के लिए बुलाया है.वहीं बवाल बढ़ता देख मंगलवार को जेडीएस ने अपनी कोर कमेटी की एक बैठक बुलाई थी जिसके बाद प्रज्वल रेवन्ना को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज होने से पहले ही वो विदेश भाग गया है।
Read more : पत्रकार के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी की वारदात को दिया अंजाम..
जर्मनी से भारत बुलाने की मांग हुई तेज

हालांकि प्रज्वल रेवन्ना के ऊपर लगे गंभीर आरोपों के बाद उनके जर्मनी भागने पर लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि,क्या जर्मनी से उन्हें वापस लाया जा सकता है.इसको लेकर जर्मनी दूतावास ने भी अभी कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है.जर्मन दूतावास के चीफ जॉर्ज एन्जवेलर का कहना है कि,खबरों में उन्होंने इस बारे में पढ़ा है लेकिन पूरी जानकारी नहीं है.रेवन्ना के खिलाफ लगे गंभीर आरोपों के बाद कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल उसे विदेश से भारत बुलाने की मांग पर अड़ गए हैं.कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि,कर्नाटक के मुख्यमंत्री जल्दी से एक्सटर्नल अफेयर्स को प्रत्यर्पण के लिए लिखें ताकि फरार आरोपी को लौटाया जा सके।
यहां आपको बताते चलें कि,भारत और जर्मनी के बीच प्रत्यर्पण संधि की पहली शर्त है जिस अपराध के लिए आरोपी को उसके देश से बुलाया जा रहा है वो दोनों ही देशों में अपराध की श्रेणी में आता हो….साथ ही उस पर कम से कम एक साल की सजा देने का प्रावधान हो।