Chennai Viral Video:आज-कल के समय में ऑनलाइन ट्रोलिंग किसी व्यक्ति के मासिक स्वस्थ के लिए कितना हानिकारक साबित हो सकता है…ये लोग सोच भी नहीं सकते.ट्रोलिंग के खतरनाक दुष्परिणामों का एक दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है.जहां चेन्नई में एक बच्चा चौथी मंजिल से गिरने के बाद नीचे लगे शेड पर जा कर लटक गया था.शेड पर लटके इस बच्चे को काफी मशक्कत के बाद बचा लिया गया था।हालांकि इस पूरी घटना के चलते बच्चे की मां के ऊपर लापरवाह होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करना शुरु कर दिया था.इस ट्रोलिंग को बच्चे की मां आखिरकार सह नहीं सकी और महिला ने कोयंबटूर स्थित अपने मायके जाकर सुसाइड कर लिया।

Read More:Pune सड़क हादसे में पुलिस ने नाबालिग के पिता को किया अरेस्ट,बेटे ने 2 लोगों की ली थी जान
आपको बता दें कि,सोशल मीडिया पर चेन्नई का ये वीडियो खूब ज्यादा वायरल हुआ था जिसमें देखा गया की एक बच्चा चौथी मंजिल से गिरने के बाद एक शेड पर फंस गया था.काफी देर तक प्रयासों के बाद आखिरकार उसे बचा लिया गया लेकिन इस घटना के कारण उसकी मां को लापरवाह कहकर बुरी तरह से ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा था।

Read More:BJP के 10 साल की कमियों को गिनाते हुए अखिलेश यादव ने सरकार बदलने की अपील की
ट्रोलिंग से परेशान मां
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे एक बच्चे को देखा जा सकता है कि,बच्चा टीन शेड पर अटका हुआ है.हालांकि बच्चा चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर काफी कोशिशों के बाद बच गया.बच्चे की मां को इस घटना के बाद काफी ऑनलाइन ट्रोल किया गया.ऑनलाइन ट्रोलिंग से तंग आकर महिला ने अपने मायके जाकर अपनी जान दे दी।

Read More:यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां कितनी हुई वोटिंग..
ट्रोल से डिप्रेस्ड थी मां
आपको बता दें कि,कोयंबटूर के करमादाई पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि,उसके परिवार ने जांच कर्ताओं को बताया था कि घटना के बाद से महिला की मानसिक स्थिति ठीक नई थी और वो डिप्रेस्ड थी।
मां की हुई थी निंदा
असल में, एक पड़ोसी ने इस पूरे घटना की एक वीडियो शेयर की थी जिसमें दिखाया गया था कि….कैसे आसपास रहने वालो ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक आठ महीने के बच्चे को बचाया.ये बच्चा 28 अप्रैल को अपनी मां की गोद से फिसलकर दूसरी मंजिल पर स्थित टीन शेड पर जा गिरा था।

Read More:CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.98% पास,लड़कियों ने मारी बाजी
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जहां लोगों ने उन पड़ोसियों की सराहना की जिन्होंने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली थी.हालांकि, बच्चे के गिरने के पीछे कई लोगों ने मां पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनकी कड़ी निंदा भी की।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि,महिला ने लोगों की आलोचना के बाद खुद को काफी दुखी महसूस किया था और लगभग दो सप्ताह पहले वो अपने पति और अपने 5 साल और 8 महीने के दो बच्चों के साथ कोयंबटूर में स्थित अपने मायके चली गई थी जहां उसने आत्महत्या कर ली थी।