Nafe Singh Rathee: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी हत्या मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. फिलहाल पुलिस ने शक के आधार पर ही दोनों को अपनी गिरफ्त में लिया है. इनेलो नेता अभय सिंह का कहना है कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने उन्हें इस बात की जानकारी दी है.
Read More: Ranchi टेस्ट मैच में England के खिलाफ भारत की शानदार जीत,5 विकेट से दी मात
अस्पताल के सामने समर्थक धरना पर बैठे

वहीं मिली जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़-सिविल अस्पताल के सामने नफे सिंह राठी के भारी संख्या में मौजूद समर्थक धरने पर बैठे हुए है. दूसरी ओर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि झज्जर एसपी से फोन पर बात की है. झज्जर के एसपी थोड़ी देर में सिविल हॉस्पिटल पहुंचेंगे. एसपी से ठोस आश्वासन मिलने के बाद परिजन अगला फैसला लेंगे.हरियाणा विधानसभा सदन में पूरे मामले पर गृह मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया है. विज ने कहा कि नफे सिंह राठी मर्डर मामले स्पेशल टास्क फोर्स से जाँच करवाई जाएगी. विज ने कहा कि अगर हाउस की तसल्ली के सीबीआई जाँच से होती है तो CBI जाँच से करवाई जाएगी.
कार सवार बदमाशों ने किया की फायरिंग
बताते चले कि नफे सिंह राठी पर ये हमला रविवार की शाम सांखोल बहादुरगढ़ के साथ बराही रोड रेलवे फाटक के पास में हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नफे सिंह अपने सहयोगियों के साथ कार में सवार होकर बराही गांव से लौट रहे थे. वह वहां पर एक परिवार के सामाजिक समारोह में भाग लेने गए थे. तभी सांखोल के निकट रेलवे फाटक पर कार सवार बदमाशों ने नफे सिंह राठी और उनके सहयोगियों ताबड़ेतोड़ फायरिंग कर दी. नफे सिंह कार में आगे की सीट पर बैठे हुए छे.
घटनास्थल पर गोलियों के 18 खोल बरामद
मौके पर नफे सिंह राठी और उनके सहयोगी कार्यकर्ता गांव मांडोठी निवासी जयकिशन दलाल की मौके पर मौत हो गई. जबकि कई लोग गोली लगने की वजह से घायल हो गए है. घायलों में कार चालक संजय और संजीत निवासी कबलाना शामिल है. बता दे कि हमलावर आई-20 कार में सवार होकर आए थे.बदमाशों ने 50 से भी ज्यादा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. घटनास्थल पर गोलियों के 18 खोल बरामद हुए है. नफे सिंह की कार पर 15 से ज्यादा गोलियों के निशान हैं. कार चालक संजय के हाथ और पैर में गोली लगी है. संजीत को भी शरीर के कई अंगों पर गोलियां मारी गई हैं. घायलों को शहर के ब्रह्मशक्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने दी धमकी

मौके पर वारदात को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाशों ने गाड़ी चालक व नफे राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय सिंह को धमकी देते हुए कहकर गए कि, ‘तुझे जिंदा छोड़ रहे हैं, जाकर इनके घर बता दियो.’चालक के इस बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने राकेश उर्फ संजय के बयान पर पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी और चाचा ससुर कर्मवीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश राठी, पोते गौरव व राहुल व पांच अन्य के खिलाफ किया मामला दर्ज किया है.
Read More: Dhruv Jurel ने अंग्रेजों को चखाया मजा,हारी हुई बाजी को जीत कर दिखाया