DC vs SRH IPL 2024 AAJ KA MATCH :आईपीएल 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा है.दोनों टीम के बीच ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7:30 बजे से खेला जाएगा।वहीं हैदराबाद ने अभी तक 6 मैच खेले हैं और 4 जीते हैं.दिल्ली की बात करें तो दिल्ली ने 7 मैच खेले और 3 मैच में जीत दर्ज की है।इससे पहले दिल्ली ने पिछला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था और इसे जीता भी था।वहीं अब हैदराबाद को टक्कर देने के लिए वो पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.दोनों दमदार टीमों के बीच ये मुकाबला काफी हाई-वोल्टेज वाला होने वाला है.बताया जा रहा है कि,मौजूदा सीजन में पहली बार दिल्ली अपने होम ग्राउंड में मैच खेलेगी।
Read more : गालीकांड पर फिर चिराग के निशाने पर आए पूर्व डिप्टी CM..बोले-झूठ बोल रहे तेजस्वी यादव
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
बात करें सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 33 बार भिड़ंत हुई है,जिसमें 12 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते जबकि 11 मैचों में दिल्ली की टीम ने जीत हासिल की।पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 6-6 मैच जीते हैं।
Read more : Himachal में आंधी-तूफान ने मचाई तबाही,अगले पांच दिनों तक खराब रहेगा मौसम..
स्टेडियम की पिच?
अगर हम बात करें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की तो यहां की पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करते हुए देखा जाता है.पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है.वहीं,इस पिच पर तेज गेंदबाजों को भी थोड़ी मदद मिलती है.मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाज यहां खूब चौके-छक्के लगाते हुए नजर आते हैं.अगर एक बार बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाए तो इस मैदान पर रनों की बरसात देखने को मिलती है।
Read more : मोदी सरकार के 3 कानूनों की CJI ने की तारीफ…बोले-बदलाव के लिए तैयार है भारत
दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले के लिए संभावित खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर/सुमित कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।