देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए विपक्षी पार्टियों की ओर से ईवीएम को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवालों का भी जवाब दिया।दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में विधानसभा चुनाव संपन्न होंगे जबकि चुनावी नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी इसके साथ ही दिल्ली की जनता को एक बार फिर से उनका नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा।
Read More:Delhi Assembly Elections: BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बयान पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फूट-फूटकर रो पड़ी आतिशी
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली के मतदाताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि,दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता है जिनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख हैं,महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख हैं और दिल्ली में युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है जबकि पहली बार वोटिंग करने वाले मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख है।
Read More:Delhi Election Date:चुनाव आयोग आज करेगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, सभी पार्टियां तैयार
5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
विपक्षी पार्टियों की ओर लगातार ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया,ईवीएम मतगणना के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है ईवीएम से किसी तरह की छेड़छाड़ के आरोप निराधार हैं।राजीव कुमार ने कहा,हम इसलिए यह अब बोल रहे क्योंकि चुनाव के समय हम नहीं बोलते।वीवीपैट को लेकर उन्होंने कहा,वीवीपैट प्रणाली ईवीएम मतदान प्रणाली की सटीकता सुनिश्चित करती है पुराने पेपर बैलट की वापसी अनुचित और प्रतिगामी है इसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को पटरी से उतारना है।
BJP ने दिल्ली में डबल इंजन की सरकार का किया दावा
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान पर बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,दिल्ली में 5 फरवरी बदलाव की तारीख है।जिन लोगों ने दिल्ली को लूटने का काम किया है उस ‘आप-दा’ को दिल्ली से भगाने का काम होगा 8 फरवरी को भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी।वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा,मैं दिल्ली वासियों को लोकतंत्र के इतने बड़े पर्व की हार्दिक बधाई देता हूं चुनाव आयोग ने बहुत अच्छे से सारी तैयारियां की है।
मैं सभी दिल्लीवासियों को कहना चाहता हूं कि बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लें।हमारे बीच एक ऐसी सरकार बननी चाहिए जो किसी से झगड़ा न करे केवल विकास के काम करे और प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को दिल्ली में लेकर आए।दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा,5 फरवरी को वोट डालने जरूर जाएं। 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। AAP की सरकार फिर से बनेगी।