Input – Arti
Mahakumbh2025 : संगम नगरी में साधु-संतों के साथ महाकुंभ को लेकरबैठक के बाद महाकुंभ की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.मिली जानकारी के मुताबिक, 2025 में कुल 45 दिनों तक महाकुंभ का आयोजन होगा.जहां महाकुंभ का महास्नान 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा और पहला शाही स्नान 14 से 15 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा.वहीं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर दूसरा शाही स्नान होगा.जबकि3 फरवरी को बसंत पंचमी पर तीसरा और आखिरी शाही स्नान होगा.
READ MORE : मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ विवाद पर मांगी माफी, लोगों ने किया ट्रोल
वर्चस्व को लेकर दो गुट भिड़े
कानपुर में चकेरी सफीपुर में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में मारपीट के बाद 11 राउंड फायरिंग हुई.जहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया. इससे इलाके में दहशत फैल गई.वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान रोड पर सैकड़ों पत्थर और कई राउंड कारतूस के खोके पड़े मिले.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ की जा सके.
पति ने की पत्नी की हत्या
प्रयागराज से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां मजार पर झाड़-फूंक कराने आया पति ने पत्नी से कहासुनी के बाद उसे तालाब में डुबो-डुबोकर मार डालाऔर इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि, घूरपुर थाना क्षेत्र के कर्मा चौकी के बरौली गांव स्थित मजार पर हुई इस घटना के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला की मौत हो गई.फिलहाल पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है.
READ MORE : टमाटर की लूट के बाद महिला सब्जी दुकानदार के साथ मारपीट…
रेलवे के लोको पायलट के साथ हुई लूट
सुल्तानपुर के एसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों नेलोको पायलट से तीन हजार की हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां बैग छिनैती का विरोध करने पर बदमाशों ने लोको पायलट को असलहे के बट से लहुलुहान कर दिया. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कहा कि, लूट और मारपीट करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द हमला करने वालों को गिरफ्तारकिया जाएगा.