बहराइच संवाददाता- रफीक उल्ला खान
Bahraich: बहराइच डीएम के आदेश पर एक महीने बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शव निकलवाया गया।मृतक की पत्नी ने जहर खिलाकर हत्या का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी। शव को कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। जरवलरोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्तफाबाद निवासी हमजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी। परिजनों ने शव को कब्रिस्तान में 15 अक्टूबर को मुस्लिम रीति रिवाज से दफना दिया था। मृतक हमजा की पत्नी रिजवाना बेगम ने पति को जहर खिलाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी।
read more: गोलियों की आवाज से दहला दिल्ली से सटा गाजियाबाद का कौशांबी इलाका
पुलिस बल के साथ मुस्तफाबाद कब्रिस्तान पहुंचे
आपको बता दे कि जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार जरवल पी.पी.गिरी,प्रभारी निरीक्षक जरवलरोड ददन सिंह, उपनिरीक्षक अनिल कुमार, लव कुमार सिंह,राजस्व निरीक्षक वाहिद कमाल भारी पुलिस बल के साथ मुस्तफाबाद कब्रिस्तान पहुंच गए।
मृतक के शव को कब्र से निकाला
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मृतक के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। नायब तहसीलदार जरवल पी.पी. गिरी ने बताया की जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक का शव कब्रिस्तान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।